सुनील ग्रोवर

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर कॉमेडी के धुरंधर कहे जाते हैं ये दोनों जब-जब एक साथ आए हैं हमेशा ही स्क्रिन पर जबरदस्त कमाल दिखाकर गए हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में इन दोनों की दोस्ती को किसी की नजर लग चुकी है जो कि अब इन दोनों के बीच का ईगो या कामयाबी का नशा बन गई है. जिसकी वजह से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक-दूसरे से अलग हो गए हैं.

हालांकि दोनों के फैंस आज भी चाहते हैं कि दोनों फिर से एक हो जाएं क्योंकि इसमें कोई शक नहीं कि ‘द कपिल शर्मा‘ शो की कामयाबी में सुनील ग्रोवर का भी बड़ा हाथ था. उनके अलग-अलग किरदारों ने इस शो को एक अलग पहचान दिलाने में अहम रोल निभाया था. इसके बावजूद आखिर ऐसा क्या हुआ जो दोनों को अलग होना पड़ा क्या वजह रही होगी, आइए जानते हैं..

सुनील ग्रोवर चाहते थे सैलरी बढ़वाना

Kapil Sharma Show: क्या कपिल शर्मा शो में होगी सुनील ग्रोवर की वापसी? सैलरी बढ़वाने को लेकर हुआ था दोनों के बीच विवाद

यूं तो कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनों ही आज कहते फिरते हैं कि उन दोनों के मन में अब एक-दूसरे को लेकर कोई कड़वाहट नहीं है, दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत करते हैं, जो कुछ हुआ था वो बीत चुका है. लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक साल 2017 में जब सुनील ग्रोवर डॉ गुलाटी बनकर लोगों को गुदगुदा रहे थे, उस वक्त सुनील ने कपिल से सैलरी बढ़ाने को कहा था, जिस पर कपिल ने उन्हें सिरे से मना कर दिया था.

मेड इन इंडिया शो रहा फ्लॉप

Kapil Sharma Show: क्या कपिल शर्मा शो में होगी सुनील ग्रोवर की वापसी? सैलरी बढ़वाने को लेकर हुआ था दोनों के बीच विवाद

खबर के मुताबिक उस वक्त कपिल ने अपनी टीम के लोगों से ये भी कहा था कि हर कोई अपने करेक्टर पर मेहनत करे, क्योंकि इससे मेरे ऊपर प्रेशर कम होगा, जिसके बाद साल 2014 में भी सुनील ने कपिल से अलग होकर अपना कॉमेडी शो ‘मेड इन इंडिया’ शुरू किया था, लेकिन लो टीआरपी की वजह से वो चंद एपीसोड के ही बाद बंद हो गया था. जिसके बाद वो फिर से कपिल के साथ काम करने लगे थे हालांकि जिस वक्त सुनील का शो फ्लॉप हुआ था, उस वक्त कपिल शर्मा ने मीडिया में कहा था कि

“मैंने उसे ऐसा करने के लिए मना किया था, लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी, लगता है कि वो अपने आस-पास के ज्यादा समझदार लोगों के बहकावे में आ गया था”.

क्या सुनील की होगी कपिल के शो में वापसी?

Kapil Sharma Show: क्या कपिल शर्मा शो में होगी सुनील ग्रोवर की वापसी? सैलरी बढ़वाने को लेकर हुआ था दोनों के बीच विवाद

फिलहाल कपिल का शो इस वक्त ऑफ एयर है, कयास लगाए जा रहे हैं कि शो की वापसी जुलाई में हो सकती है. हालांकि, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शो की वापसी सुनील ग्रोवर के साथ हो सकती है. दरअसल पिछले दिनों एक़ खबर सामने आई थी कि शो के मौजूदा निर्माता सलमान खान के कहने पर सुनील ग्रोवर की शो में वापसी संभव है, लेकिन इस बात पर कपिल, सुनील और सलमान की ओर से कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है.

सुनील-कपिल ने की एक-दूसरे की तारीफ

Kapil Sharma Show: क्या कपिल शर्मा शो में होगी सुनील ग्रोवर की वापसी? सैलरी बढ़वाने को लेकर हुआ था दोनों के बीच विवाद

इन दोनों की लड़ाई को अब काफी वक्त बीत गया है और हाल ही में दोनों सितारे एक-दूसरे की तारीफ करते भी देखे गए थे. जहां कपिल के पिता बनने पर सुनील ने उन्हें बधाई दी थी, जिस पर कपिल ने उन्हें ‘Thank You भाई’ बोला था, तो वहीं हाल ही सुनील ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हए कहा था कि

“जो लोग ऐसा सोचते हैं कि मैं और कपिल एक-दूसरे से खफा हैं तो मैं पहले ये क्लीयर कर दूं कि हमारे बीच में इस तरह की कोई बात नहीं है कपिल बहुत मेहनती है और मैं उसकी इस बात से बहुत प्रभावित हूं”

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!