3. जो रूट
इंग्लैंड (England) के दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा समय के टेस्ट क्रिकेट में लिजेंडरी क्रिकेटर जो रूट (Joe Root) भी उन क्रिकेटरों (Cricketers) की सूची मे शामिल है। जो रूट (Joe Root)अपनी गर्लफ्रेंड कैरी कॉटरेल (Carrie Cotterell) के साथ लंबे समय से रिलेशन में रहे। उन्होंने 2016 में उनके साथ सगाई की थी, हालांकि जो रूट (Joe Root)और कैरी कॉटरेल (Carrie Cotterell) के पहले बेटे अल्फ्रेड विलियम ने उनकी शादी से पहले ही जन्म ले लिया।
उनके पहले बेटे का जन्म 2017 में हुआ था जबकि उनकी शादी 2018 में हुई थी। वहीं दोनों के दूसरे बेटे ने 8 जुलाई 2020 में जन्म लिया,जो रूट (Joe Root) भी शादी से पहले पापा बनने वाले खिलाड़ी है। जो रूट मौजूदा समय के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।