टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ा सचिन और पोंटिंग को भी पीछे

Test Cricket Record: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेले गये पहले टेस्ट (Test Match) में इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट की शानदार जीत हासिल. इस जीत के लिए चौथी पारी में जो रूट ने एक बढ़िया शतकीय पारी खेली है. इस मैच में उन्होंने 115 रन बनाकार टीम को जीत दिलवाई. इस शानदार पारी में जो रूट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. जो रूट वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले खिलाडी बन गये है. फैब फोर में शामिल जो रूट ने यह उपलब्धि मैच की दूसरी पारी में प्राप्त की है. तो चलिए आज बात करते है टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे कम उम्र में 10 हजारी क्लब में शामिल होने वाले बल्लेबाजों के बारे में:

5. रिकी पोंटिंग – 33 साल 162 दिन

Test Match

ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान खिलाडियों में से एक रिकी पोंटिंग इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आते है. रिकी ने साल 2008 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ 10 हज़ार रन के एलिट क्लब में अपनी जगह बनायीं थी. पोंटिंग ने 33 साल 162 की उम्र में यह आंकड़ा पार किया था.

पोंटिंग के टेस्ट करियर की बात करे तो पोंटिंग ने संन्यास लेने से पहले 168 टेस्ट मैच खेले थे. 168 टेस्ट मत्च्य की 287 पारियों में उन्होंने 13378 रन बनाये है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 41 शतक और 62 अर्धशतक भी लगाये है. टेस्ट इतिहास  में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी वो तीसरे नंबर पर आते है.

4. जैक कैलिस – 33 साल 134 दिन

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ा सचिन और पोंटिंग को भी पीछे

साउथ अफ्रीका के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन आल राउंडर जैक कैलिस ने टेस्ट करियर में 13289 रन बनाए है. उन्होंने साल 2009 में अपने करियर की 217 वीं पारी में 10 हज़ार रन का आंकड़ा पार किया था. जैक ने 33 साल 134 दिन की उम्र में 10 हजारी क्लब में एंट्री की थी.

जैक कैलिस के टेस्ट करियर (Test Cricket) की बात करे तो उन्होंने खेले गये 166 मैच की 280 पारियों में 13,289 रन बनाये है. इनमें उनके बल्ले 45 शतक और 58 अर्धशतक निकले है. उनका नाम टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. गेंदबाजी की बात करे तो कैलिस ने 272 पारियों में 292 विकेट भी अपने नाम किये है जिसमें वो 5 बार 5-विकेट हॉल और 7 बार 4-विकेट हॉल भी हासिल कर चुके है.

3. सचिन तेंदुलकर – 31 साल 326 दिन

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ा सचिन और पोंटिंग को भी पीछे

क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले इंडियन प्लेयर सचिन प्लेयर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है. सचिन ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 10,000 का आंकड़ा पार किया था. सचिन ने 31 साल 326 दिन की उम्र में 10 हजर रन का आंकड़ा प्राप्त करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

अगर सचिन के टेस्ट करियर (Test Cricket) की बात करे तो उन्होंने 200 मैच की 329 पारियों में कुल 15,921 रन बनाये है. उनके बल्ले से इस दौरान 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले है. वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक और सबसे कम पारियों में 10 हजर रन बनाने वाले खिलाडी है.

2. सर एलिस्टर कुक -31 साल 157 दिन

Test Cricket

इंग्लैंड के सबसे सफल और देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी सर एलिस्टर कुक इस लिस्ट में नंबर दो पर अपनी जगह बनाते है. कुक ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ अपने 10 हज़ार रन पूरे किये थे और तब उनकी उम्र 31 साल और 157 दिन थी. कुक इंग्लैंड के लिए 10 हज़ार रन बनाने वाले पहले खिलाडी थे.

कुक के टेस्ट करियर (Test Cricket) की बात करे तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 161 मैच खेले है. 161 मैच की 291 पारियों में कुक ने 45.35 के एवरेज से 12472 रन बनाये है. अपने करियर में कुक ने 33 शतक और 57 अर्धशतक के साथ 5 दोहरे शतक भी लगाये है. इंग्लैंड के लिए वो सबसे तेज़ 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ है.

1. जो रूट -31 साल 157 दिन

Joe Root

मौजूदा दौर के सबसे शानदार खिलाडियों में शामिल जो रूट हाल ही में खेले गये न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 हज़ार रन का आंकड़े को पार किया है. रूट ने 31 साल और 157 दिन के उम्र में 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है. इस लिस्ट में वो कुक के बाद इंग्लैंड के लिए 10,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाडी है.

जो रूट के टेस्ट करियर (Test Cricket) की बात करे तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 118 मैच में 218 पारियाँ खेल कर 10,015 रन बनाये है. उनके नाम 26 शतक और 53 अर्धशतक भी दर्ज है. इसके अलावा उनके नाम 5 दोहरे शतक भी दर्ज है. वो एलिस्टर कुक के साथ इंग्लैंड के लिए 10 हज़ार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ है.

और पढ़िए:

जन्मदिन पर मिला बेन स्टोक्स को मिला न्यूज़ीलैण्ड टीम की तरफ से तोहफे में टेस्ट मैच

इंडिया और साउथ अफ्रीका की आगामी टी20 सीरीज में बन सकते है ये तीन बड़े रिकार्ड

इंडिया और साउथ अफ्रीका के पहले टी20 मैच के लिए रवि शास्त्री ने चुनी बेस्ट प्लेयिंग XI

"