हाल में 1 नवंबर में शाहरुख खान का जन्मदिन था, जो 55वां जन्मदिन अपना दुबई में सेलिब्रेट किये हैं। उस वक़्त शाहरुख के साथ गौरी खान के भाई की बेटी आलिया छिब्बा भी साथ मे थी। आलिया छिब्बा ने शाहरुख और अबराम के साथ एक प्यारा सा फ़ोटो शेयर की। आप को खूद नही पता होगा कि आलिया क्या करती हैं। आज आलिया छिब्बा से जुड़ी कुछ बाते शेयर करेंगे, और कुछ ऐसी तस्वीरे हैं उनकी जिनको देखने के बाद आपको फ़िल्म ‘मैं हु ना ‘ का ‘जल बिन मछली,नृत्य बिन बिजली’ वाला डायलॉग याद आएगा, जो सुष्मिता सेन को देखने के बाद शाहरुख ने दिया था।
अक्सर साथ में नजर आती हैं दोनों
आलिया और सुहाना की तस्वीरे अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, शायद ही आप को पता होगा कि आलिया और सुहाना कजिन हैं। अगर आप आलिया छिब्बा की इंस्टाग्राम अकाउंट देखेंगे तो आप को पता चलेगा कि ये कितनी ग्लैमरस लाइफ जीती हैं। आपको देख ऐसा लगेगा कि आलिया का फ़िल्म इड्रस्टीज से जुड़ने का इरादा नहीं है।
बनना चाहती हैं फैशन डिजाइनर
मुंबई मिरर के मुताबिक, आलिया फैशन डिजाइनर से जुड़ी कोर्स की हैं, और अपना फैशन ब्रांड बनाना चाहती हैं। वहीं कोरोना महामारी के बीच मे आलिया ने कुछ हटकर socks की लाइन लॉन्च की। और डिजाइनर फेस मास्क भी पेश की। बता दें इनकी ब्रांड में काफी सारे फंकी असेसरीज हैं।
आलिया उस वक़्त चर्चा में आईं थी, जब उनकी शादी 2019 में कोलकाता में हुई थी। इन्होंने शादी की फोटोज शेयर की जिसमे वे बहन के साथ पोज देते नजर आ रहीं थी।उस दौरान आलिया ने तस्वीरे शेयर कर के लिखा था कि, “विश्वास नहीं हो रहा की मेरी शादी हो गयी।”