Bollywood Actresses: स्टार्स को पर्दे पर देखना तो आम बात है, लेकिन जब वो आपके सामने हो तो आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. लेकिन अपनी उत्सुकता की वजह से हम यह भूल जाते हैं कि सेलेब्स भी आखिरकार आम इंसान ही है. और, उन्हें देखकर बेकाबू हो जाते हैं. कई बार भीड़ में ऐसे शरारती तत्व होते हैं जो इस मौके का फायदा उठाते हैं और बदतमीजी करने की कोशिश करते हैं. जैसे हाल ही में प्राभस की एक्टर निधि अग्रवाल के साथ हुआ है. लेकिन निधि अकेली ही ऐसी अभिनेत्री नहीं है जिनके साथ भीड़ में बदसलूकी हुई है. चलिए तो आगे जानते हैं ऐसी ही 5 एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) के बारे में जिन्हें इस स्थिति का सामना करना पड़ा………..
1. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

लिस्ट में पहला नाम दीपिका पादुकोण (Bollywood Actresses) का है. लेकिन शांत सी रहने वाली दीपिका के साथ भी कभी ऐसा हुआ था. दरअसल, एक बार दीपिका को फैंस ने ऐसे घेरा था कि उनका गुस्सा फूट पड़ा था. दीपिका पादुकोण ने गुस्से में फैंस को फटकार लगाई. इसके बाद उन्हें निकलने के लिए जगह मिली.
2. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)

लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Bollywood Actresses) का है. लेकिन 28 साल की एक्ट्रेस उस समय सहम गईं, जब जिम के बाहर लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया था. जाह्नवी की लाख मिन्नतों के बाद भी फैंस ने उन्हें रास्ता नहीं दिया, और फोन लेकर उनके आस-पास खड़े रहे.
3. करीना कपूर (Kareena Kapoor)

लिस्ट में तीसरा नाम करीना कपूर (Bollywood Actresses) का मौजूद है. सालों के अनुभवों के बावजूद बेबो भी हादसे से बच नहीं पाईं. गौरतलब है कि करीना कपूर खान एक बार एयरपोर्ट से बाहर आ रही थीं. लेकिन एक महिला सेल्फी लेने के चक्कर में इतने करीब आ गई थी कि एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल हो गई थी. करीना महिला की हरकत से इतना डर गई थी कि उनकी तस्वीर में प्रतीत हो रहा था.
4. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सुष्मित सेन (Bollywood Actresses) का नाम है. एक बार सुष्मिता सेन प्रमोशन के लिए मॉल में गई थीं. पहले से वहां मौजूद भीड़ एक्ट्रेस को देख बेकाबू हो गई. इस दौरान सुष्मिता सेन को एक लड़के ने गलत तरीके से टच किया. फिर एक्ट्रेस ने सभी के सामने उस लड़की की खिंचाई की.
5. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर कैटरीना कैफ (Bollywood Actresses) का नाम शामिल है. फेमस एक्ट्रेस भी कैटरीना एक बार नहीं बल्कि कई दफा भीड़ में फंस चुकी है. लेकिन एक दफा वह अक्षय कुमार के साथ थीं, जब लोगों की भीड़ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था. लेकिन अक्की ने कैटरीना का आसपास हाथों से घेरा बना लिया था.
ये भी पढ़ें : साल 2025 में बॉलीवुड को हिला देने वाले 4 बड़े विवाद, हर मामला बना हेडलाइन
Bollywood Baby 2025: इन 6 बॉलीवुड कपल्स के लिए साल 2025 बना वरदान, घर में गूंजी बच्चे की किलकारी
