Bollywood

हमेशा से ही सिनेमा में ऐसा माना गया है कि हाइट-पर्सनैलिटी, चेहरे का रंग जैसे खूबसूरती के सारे पैमाने उस वक्त फीके पड़ जाते हैं. जब आपके पास कुछ अलग हुनर ही न हो और ऐसा कई बार हम Bollywood में देख भी चुके हैं. ठीक इसी तरह ये भी कहा जाता है कि एक एक्ट्रेस की सफलता के लिए उसकी अच्छी कद काठी का होना बहुत जरूरी है.

लेकिन इस इंडस्ट्री में हमने ऐसी कई फेमस एक्ट्रेसेज देखीं हैं जिन्होनें अपनी छोटी कद काठी के बावजूद सफलता हासिल करते हुए इस भ्रम को गलत साबित कर दिया है. इसी सिलसिले में हम इस आर्टिकल में अपनी बात को आगे बड़ाते हुए Bollywood की ऐसी 5 कलाकारों की असल कद काठी को जानने वाले हैं, तो आईए जानते हैं..

जया बच्चन

बॉलीवुड की इन 5 फेमस एक्ट्रेसेज की हाइट है इतनी छोटी, जानकर रह जाएंगे दंग

जया बच्चन एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ हैं. वह अपने दौर में Bollywood की सबसे बेहतरीन हिंदी फिल्म अभिनेत्री रह चुकी हैं. वहीं उनकी कद काठी की बात करें तो जया बच्चन की हाइट केवल 5 फीट 2 इंच की ही है.

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की इन 5 फेमस एक्ट्रेसेज की हाइट है इतनी छोटी, जानकर रह जाएंगे दंग

वर्तमान समय में हिन्दी सिनेमा में अपना ग्लेमर बिखेरने वाली आलिया भट्ट एक भारतीय अभिनेत्री और सिंगर हैं. इसके साथ ही आलिया Bollywood की बेहतरीन अभिनेत्रियों में भी शुमार हैं. इसके अलावा उनकी कद काठी की बात करें तो आलिया की हाइट केवल 5 फीट 3 इंच की है.

रानी मुखर्जी

बॉलीवुड की इन 5 फेमस एक्ट्रेसेज की हाइट है इतनी छोटी, जानकर रह जाएंगे दंग

भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने बॉलीवुड करियर के दौरान भारत की सबसे हाईप्रोफाइल अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्‍हें कई पुरस्‍कार मिल चुके हैं जिनमे से 7 फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी शामिल हैं. इसके अलावा वो भारतीय अभिनेत्रियों की सूची में प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. वहीं उनकी कद काठी की बात करें तो रानी की हाइट केवल 5 फीट 2 इंच की है.

श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड की इन 5 फेमस एक्ट्रेसेज की हाइट है इतनी छोटी, जानकर रह जाएंगे दंग

श्रद्धा कपूर हिन्‍दी फिल्‍मों की अभिनेत्री और गायक हैं जो कि Bollywood फिल्‍मों में काम करती हैं. वे आज के समय की शीर्ष अभिनेत्रियों में से ए‍क हैं. श्रद्धा ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘तीन पत्‍ती’ से की और इसके अलावा एक विलन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, अ फ्लाइंग जेट, हाफ गर्लफ्रैंड, और स्‍त्री जैसी कई हिट फिल्‍में की भी हैं. इसके अलावा उनकी कद काठी की बात करें तो श्रद्धा की हाइट केवल 5 फीट 3 इंच की है.

विद्या बालन

बॉलीवुड की इन 5 फेमस एक्ट्रेसेज की हाइट है इतनी छोटी, जानकर रह जाएंगे दंग

विद्या बालन हिन्दी फिल्मों के अलावा तमिल और मलयालम फिल्मों की भी अभिनेत्री हैं. Bollywood में विद्या अपने बेहतरीन अभिनय और अदायगी के लिए जानी जाती हैं. विद्या का अब तक फ़िल्मी सफर बेहद सफल रहा है. उन्‍हें एक राष्ट्रीय पुरूस्कार और 5 बार फिल्‍मफेयर अवार्ड्स से भी सम्‍मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उनकी कद काठी की बात करें तो विद्या की हाइट केवल 5 फीट 3 इंच की है.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!