Fan Asked Question Ileana D’cruz On Periods: बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) को उनकी एक्टिंग और बेबाकी अंदाज के लिए भी जाना जाता है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिससे वह अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं और उनके सवालों का भी जवाब देती हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले इलियाना की एक थ्रोबैक चैट वायरल हुई थी जिसमें वो अपने एक फैन को पीरियड्स में अपनी मंगेतर को किस तरह संभाले इस पर सुझाव दे रही थी।
इलियाना ने की फैन की मदद

बता दें कि एक फैन ने इलियाना (Ileana D’cruz) से उसकी मंगेतर के परियड के बारे में सवाल किया था। पीरियड्स के दौरान महिलाओं के मूड स्विंग्स को दिखाने वाले एक मीम को शेयर करते हुए एक फैन ने इलियाना से पूछा था, मेरी मंगेतर के साथ ऐसी कंडीशन हो तो इसे संभालने के लिए मुझे क्या करना चाहिए। मेरी मदद करें। मैं उसे चोट नहीं पहुंचाना चाहता।
इलियाना ने दिया फैन को सॉल्यूशन

अपने फैन के इस सवाल पर इलियाना (Ileana D’cruz) ने भी जवाब दिया और कहा कि “सावधानी के साथ अप्रोच करें या तो उसे पागलों की तरह गले लगाने के लिए तैयार रहें या फिर उसके आसपास भी ना भटकें, अगर वह गरजने लगे तो उस पर चॉकलेट फेंक दें और भाग जाएं” सोशल मीडिया पर फैंस को इलियाना का जवाब देने का ये अंदाज खूब पसंद आया था। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी।
इलियाना हाल ही में बिना शादी के बनी हैं मां

इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) को बेशक फिल्मों में कम ही देखा जाता है लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और लगातार फैंस को अपने बारे में अपडेट देती रहती हैं। इलियाना सोशल मीडिया पर अपनी गॉरजस पिक्चर्स और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इलियाना डिक्रूज ने जब अपने फैंस को एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे मां बनने वाली है उनकी इस पोस्ट से सभी हैरान रह गए थे। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था। हालांकि उनके बच्चे का पिता कौन है, इसका खुलासा इलियाना ने नहीं किया था। बता दें कि इलियाना ने बिना शादी के एक बच्चे को जन्म दिया है। बेटे को जन्म देने के बाद भी इलियाना ने उसके पिता के बारे में नही बताया। जब वे जुलाई में बेबीमून पर थीं, तो उन्होंने मिस्ट्री मैन के साथ एक फोटो शेयर की थी, लेकिन इसमें चेहरा साफ नजर नहीं आया था।
इलियाना ने 1 अगस्त को दिया था बेटे को जन्म
इलियाना ने 1 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने बेटे का चेहरा रिवील कर उसका नाम भी बताया था।इलियाना (Ileana D’cruz) ने अपने नन्हें का नाम Koa Phoenix Dolan रखा है। उन्होंने बेटे की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा- कोई भी शब्द ये बयां नहीं कर सकता कि हम अपने बेटे को इस दुनिया में लाकर कितने खुश हैं। दिल भर आया। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ फैन्स ने भी जमकर कमेंट्स किये थे और उन्हें बधाई भी दी थी।

इलियाना (Ileana D’cruz) के वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना को आखिरी बार बादशाह के गाने ‘सब गजब’ में देखा गया था, इससे पहले उन्हें कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित और अजय देवगन द्वारा निर्मित फिल्म द बिग बुल में अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा गया था। अब वह रणदीप हुड्डा के साथ अनफेयर एंड लवली में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: VIDEO: 4,4,4… शुभमन गिल ने शाहीन अफरीदी का उतारा बुखार, एक ही ओवर में लगाए एक के बाद एक तीन चौके
ये भी पढें: सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर हुआ खत्म, वर्ल्ड कप 2023 में ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस