भारत में 'लाल सिंह चड्ढा' के बहिष्कार के बाद, विदेशों में हिट साबित हुई Aamir Khan की फिल्म
भारत में 'लाल सिंह चड्ढा' के बहिष्कार के बाद, विदेशों में हिट साबित हुई Aamir Khan की फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुरूआत से ही लोगों के निशाने पर हैं। फिल्म की रिलीज के पहले से ही सोशल मीडिया पर लगातार बहिष्कार की मांग उठ रही हैं।

जिसका असर अब साफ तौर पर फिल्म की कमाई पर पड़ रहा हैं। इस फिल्म के जरिये आमिर खान  (Aamir Khan) ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की हैं। लेकिन इसके बावजूद उनकी यह फिल्म दर्शकों की भीड़ बॉक्स ऑफिस पर जमा नहीं कर पा रही हैं।

Aamir Khan की फिल्म ने दूसरे दिन कमाई इतनी रकम

भारत में 'लाल सिंह चड्ढा' के बहिष्कार के बाद, विदेशों में हिट साबित हुई Aamir Khan की फिल्म
भारत में ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार के बाद, विदेशों में हिट साबित हुई Aamir Khan की फिल्म

दरअसल आमिर खान  (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अपने ओपनिंग डे पर महज 12 करोड़ रुपये कमाने में ही कामयाब हो पाई थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में करीब 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई हैं। जानकारी के अनुसार आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ने दूसरे दिन 7.75 से लेकर 8. 25 करोड़ तक ही कमाई की हैं। हालांकि विदेशों में फिल्म अच्छी – खासी कमाई कर रही हैं।

फिल्म ने विदेशों में की कमाई में बढ़त हासिल

भारत में 'लाल सिंह चड्ढा' के बहिष्कार के बाद, विदेशों में हिट साबित हुई Aamir Khan की फिल्म
भारत में ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार के बाद, विदेशों में हिट साबित हुई Aamir Khan की फिल्म

खबरों के अनुसार आमिर खान  (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा विदेशी बाजारों में अपनी शुरूआत में तो धीमी रही। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन कमाई में बढ़त हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ जमा कर दी और फिल्म ने अपने दूसरे दिन 68.23 फीसदी और 140.36 फीसदी की बढ़त हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस

  1. पहला दिन – 75,455 अमरीकी डालर [60.07 लाख रुपये] – 120 स्क्रीन
  2. दूसरा दिन – 126,936 अमरीकी डालर [1.01 करोड़ रुपये] – 124 स्क्रीन

न्यूजीलैंड बॉक्स ऑफिस

  1. पहला दिन – 9,006 यूएसडी [7.17 लाख रुपये] – 37 स्क्रीन2
  2. दूसरा दिन – 21,647 अमरीकी डालर [17.23 लाख रुपये] – 42 स्क्रीन

 

 

यह भी पढ़िये :

बॉक्स ऑफिस पर Aamir Khan की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का हाल रहा ऐसा, रिलीज के पहले दिन फिल्म ने कमाई इतनी रकम|

Aamir Khan की ट्रोलिंग पर डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने दिया बयान, कहा – “ट्रोलर्स को आर्मी से मिलते हैं पैसे…..|

"