बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हमेशा सुर्ख़ियो में बने रहते है. सलमान खान इन दिनों टीवी जगत का विवादित शो बिग बोस 14 होस्ट कर रहे हैं. सलमान कही भी जाए एक बार उनकी शादी की बात को लेकर चर्चा जरुर होती है. शादी की बातो पर हमेशा सलमान टाल–मटोल करने लगते है और इधर–उधर की बाते करने लगते हैं. ऐश्वर्या से अफेयर हो या कैटरीना को थप्पड़ मारना। सलमान हमेशा से विवादों में घिरे रहते हैं. आज हम उनके शादी से जुड़ी कुछ बाते बताएंगे.
सलमान की संगीता बिजलानी से शादी
सलमान की शादी को लेकर कई तरह की बाते सामने आती रहती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 1994 में जासिम खान की बुक में सलमान खान को लेकर खुलासा किया गया की 27 मई को 1994 को सलमान की शादी संगीता बिजलानी से होनी थी, लेकिन एक खुलासे ने सलमान की शादी नहीं होनी दी.
खुलासे में पता चला की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का उस वक़्त ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद सलमान ने उन्हें सहारा दिया और दोनों एक दूसरे के नज़दीक आ गए और एक–दूसरे से प्यार करने लगे.
यह भी पढ़े: ऐश्वर्या राय के कारण अभिषेक बच्चन ने इस लड़की को दिया था धोखा
सलमान पति क्या बॉयफ्रेंड बनने के लायक नहीं
जानकारी के मुताबिक संगीता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी शादी सलमान से 27 मई को होने वाली थी. लेकिन एक संगीता के दोस्त सोमी अली ने सलमान को फॉलो करना शुरू किया और पता किया कि सलमान पति तो क्या बॉयफ्रेंड बनने के लायक भी नहीं है. माना जाता है दोनों का रिश्ता सोमी अली के कारण टूटा है. हालांकि संगीता आज भी सिंगल हैं और सलमान खान के बड़े–बड़े कार्यक्रम में शामिल भी होती हैं. सलमान से ब्रेकअप के बाद संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया. अब संगीता अकेली ही हैं और उन्होंने दोबारा शादी नहीं की है.