अक्षय कुमार

बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक वो लगातार फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्मों का तोहफा दे रहे हैं. अक्षय कुमार एक साल में कई फिल्में करते हैं और लगातार इन फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं, लेकिन इतने बिजी शेड्यूल होने के बाद भी अक्षय इन 3 महिलाओं का फोन उठाना कभी नहीं भूलते और इस बारे में खुद अक्षय ने ही अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था.

इन्हें देते हैं अक्षय कुमार इम्पोर्टेंस

सिर्फ इन 3 औरतों को इम्पोर्टेंस देते हैं अक्षय कुमार, खूद किया खुलासा!

दरअसल, एक बार इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपनी लाइफ में खुद के बनाए नियमों के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो शूटिंग के वक्त किसी भी तरह का डिस्ट्रैक्टशन पसंद नहीं करते. अक्षय ने बताया कि काम के दौरान वो सिर्फ बहुत जरूरी फोन ही उठाते हैं. जिनमें 3 लोगों के नाम शामिल हैं. सिर्फ तीन फोन ऐसे हैं, जिन्हें अक्षय कुमार किसी भी समय कोई भी काम छोड़कर जरूर पिक करते हैं.

इसमें पहला फोन उनकी मां का, दूसरा उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना का और तीसरा उनकी मैनेजर जेनोबिया का होता है. खबरों की माने तो अक्षय अपनी मां और पत्नी ट्विंकल खन्ना की काफी रिस्पेक्ट करते हैं और उन्हें अपने प्रोफेशन से भी उपर मानते हैं और वैसे भी अक्षय को सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों में अपनी मां या पत्नी के साथ देखा जाता है और यहीं माना जाता है कि वो इन दोनों के साथ समय बिताना भी काफी पसंद करते हैं.

अक्षय का वर्कफ्रंट

सिर्फ इन तीन औरतों को इम्पोर्टेंस देते है अभिनेता अक्षय कुमार - Breaking Samachar

बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो रोहित शेट्टी की अपकमिंग मूवी ‘सूर्यवंशी’ में कैटरीना कैफ  के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. हालांकि, ये फिल्म पिछले साल यानी 2020 में रिलीज होनी थी मगर कोरोना वायरस (Covid-19) के बढ़ते कहर की वजह से इसकी रिलीज को टाल दिया गया था. इसके अलावा अक्षय की झोली में ‘बेल बॉटम’, ‘अतरंगी रे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘रामसेतु’ जैसी कई बड़ी फिल्में भी हैं.

"

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!