अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे बेमिसाल जोड़ियों में से एक मानी जाती है. ये दोनों  48 सालों से एक दूजे के साथ रहकर अपना प्यार बाटंते रहते हैं और समय-समय पर लोगों को सामने आकर एक मिसाल पेश करते हैं. इतना ही नहीं मौका मिलते ही अक्सर बिग बी अपनी प्यारी वाइफ जया के बारें में लोगों को बताते रहते हैं. एक ऐसा ही किस्सा उन्होंने साल 2019 में ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11’ के सेट पर शेयर किया, जिसकी चर्चा आज भी होती है..

केबीसी के सेट पर किया था खुलासा

Amitabh Bachchan की ताज़ा खबरे, Amitabh Bachchan Breaking News In Hindi - E24Bollywood

आपको बता दें कि, जैसे आम लोग अपने पत्नी को किसी न किसी नाम से बुलाते हैं या फिर अपने मोबाइल में अपनी पत्नी का फोन नंबर किसी न किसी नाम से सेव करते हैं. ठीक वैसे ही सेलेब्रिटीज भी करते हैं, कुछ ऐसा ही हाल केबीसी के सीजन 11 के सेट पर उत्तराखंड से आए कंटेस्टेंट सुमित तड़ियाल के मन में था जो उन्होंने अमिताभ बच्चन से बड़े ही मजाकिया अंदाज में पूछा तब बिग भी ने उन्हें मजेदार जवाब दिया था.

अमिताभ बच्चन के फोन में इस नाम से सेव है नंबर

शादी के 48 साल बाद भी अमिताभ बच्चन को इसलिए पड़ती है वाइफ से डांट, फोन में इस नाम से सेव कर रखे हैं जया का नंबर

दरअसल, केबीसी के सीजन 11 के सेट पर उत्तराखंड के कंटेस्टेंट सुमित तड़ियाल से उनकी निजी जिंदगी को लेकर बातचीत करते हुए अमिताभ बच्चन ने सुमित से पूछा था कि- आप दोनों घर पर कैसे रहते हैं तब कंटेस्टेंट ने जवाब देते हुए बताया कि बहुत झगड़ा होता है “सर अब बर्तन हैं तो बजेंगे ही”

इसके बाद बिग बी ने सुमित की पत्नी से पूछा था कि आप इन्हें घर क्या कहकर बुलाती हैं सुमित की पत्नी ने कहा, मैं नाम से बुलाती हूं हालांकि कंटेस्टेंट सुमित ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी का नाम अपने फोन में ‘सुनती हो’ के नाम से सेव कर रखे हैं. कंटेस्टेंट की इसी बात पर अमिताभ कहते हैं कि

“हमने भी फोन में अपनी पत्नी का नाम ‘JB’ से सेव किया हुआ है, लेकिन आज ही हम भी बदल देंगे और अपनी पत्नी नाम ‘सुनती हो’ कर देंगे”…

शादी के इतने साल बाद भी अमिताभ को पड़ती है डांट

आज भी Amitabh Bachchan पत्नी से सुनते हैं डांट- फोन में इस नाम से सेव है Jaya Bachchan का नाम- India Narrative Hindi

इसी सीजन में अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट के समाने खुलासा किया था कि आज भी अगर वह कभी शादी की डेट भूल जाते हैं, तो जया बच्चन उनका मजाक बनाती हैं और कभी तो उन्हें डांट भी पड़ती है. इसलिए मैं एक सलाह दूंगा मैं आपको और बाकी सभी को भी कि कभी किसी को अपनी शादी की डेट नहीं भूलनी चाहिए’.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!