अरबाज मर्चेंट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयान
अरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan kअरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयानhan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिए अपने बयान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और अरबाज मर्चेंट सहित उनके दोस्तों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले साल मुंबई तट पर कॉर्डेलिया क्रूज पर एक ड्रग छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ था। यह मामला कोर्ट तक जा पंहुचा था, जिसके बाद दोनों को आर्थर रोड जेल में लगभग 26 दिन बिताने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इसी बीच अरबाज मर्चेंट के पिता ने अपने बेटे के लिए आवाज उठाई है।

आठ महीने बाद Aryan Khan को ड्रग्स केस में मिली क्लीन चिट

अरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयान
अरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयान

एनसीबी की विशेष जांच टीम ड्रग्स के मामले पर कड़ी जांच कर रही हैं। इस दौरान इस केस में नए- नए खुलासे सामने आए थे। जहां आर्यन खान (Aryan Khan)  इस केस में बुरी तरह फंस गए थे। वहीं आज राहत भरी खबर आने से सभी को तसल्ली मिली हैं। इस केस में आठ महीने बाद आर्यन को क्लीन चिट मिल गई हैं। लेकिन आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट को अभी तक कोई राहत नहीं मिली हैं।

अरबाज मर्चेंट के पिता ने सामने आकर मीडिया को दिया बयान

अरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अअरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयानपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयान
अरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयान

वहीं आर्यन खान (Aryan Khan) के क्लीन चिट मिलते ही अरबाज के पिता ने अपना बयान दिया हैं, अरबाज के पिता एक एक वकील भी हैं। उन्होंने एक मीडिया चैनल को एनसीबी द्वारा दायर आरोपों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि,

“आधी लड़ाई जीत ली जाती है और आधी लड़ाई बाकी है। बात यह है कि वे कील से पहाड़ बनाना चाहते थे। वे इसे बड़ा मामला बनाना चाहते थे, लेकिन भगवान की कृपा से मामला छोटा हो गया है।

कॉमेडियन भारती सिंह पर ड्रग्स रखने का लग चुका हैं आरोप

अरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयान
अरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयान

वहीं अरबाज के पिता ने आगे बताया कि अरबाज पर ड्रग्स की छोटी मात्रा रखने का आरोप ही हैं। इसेस ज्यादा नहीं हैं, आशा हैं कि वह जल्दी बरी हो जाएगें। यह पहली बार नहीं हुआ हैं कि किसी बड़ी हस्ती का ड्रग्स मामले में फंस जाना। इससे पहले भी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष पर भी ड्रग्स रखने के आरोप लगे चुके हैं, उनके पास करीब 80 और 100 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ था। लेकिन जल्द ही भारती इन आरोपों से बरी हो गई थी। उनके केस ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।

ड्रग्स मामले में किसी पेडलर के संपर्क में नहीं थे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट

अरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयान
अरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयान

वहीं बात करें अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट की तो उनका कहना हैं, उन्हें पूरा यकीन हैं उनके बेटे को भी क्लीन चिट मिल जाएगी और वह बहुत जल्द बाहर होगें। जानकारी के अनुसार जब इस ड्रग्स केस की छानबीन शुरू हुई थी तब एनसीबी ने बयान दिया था कि इस केस में आर्यन खान (Aryan Khan) और अरबाज के साथ और भी लोग शामिल हैं। लेकिन जब सच सबके सामने आ गया हैं तो पता लगा हैं कि, इन दोनों के अलावा कोई भी उस शिप पर नहीं था। यह भी कहा गया है कि न तो अरबाज और न ही आर्यन खान किसी भी पेडलर के संपर्क में थे।

आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के मिलने पर थी पांबदी

अरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयान
अरबाज मर्चेट के पिता ने Aryan Khan की रिहाई के बाद अपने बेटे के लिए उठाई आवाज, एनसीबी के आरोपों पर दिया अपना बयान

आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट जमानत पर बाहर थे लेकिन इस दौरान दोनों के मिलने पर सख्त पांबदी थी। आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत मिलने के साथ ही ये पांबदी भी हटा दी गई हैं, अब दोनों मिल सकते हैं। वहीं चार्जशीट में अरबाज के खिलाफ आरोप कम ही लगाए गए हैं, जिस से सभी को उम्मीद है कि शायद जल्द ही अब अरबाज मर्चेंट को भी क्लीन चिट मिल जाए।

"