टीवी की दुनिया का सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस आजकल खूब चर्चा में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर कंटेस्टेंट में झड़प होती रहती है. बिग बॉस के 14वें सीजन में कंटेस्टेंट सारा गुरपाल पहले ही बाहर हो चुकी हैं. दरअसल सारा गेम में खुद को साबित नहीं कर पाईं, जिसके बाद सीनियर्स ने भी उनके लिए बेरुखी दिखाई थी.
सलमान खान ने पूछा कंटेस्टेंट से उनका हाल
रविवार का एपिसोड बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. नॉमिनेशन के बाद सारा को भी बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया. सलमान खान ने भी अन्य कंटेस्टेंट से बात की और उनका हालचाल पूछा. इसी के साथ सलमान खान ने कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती मजाक भी किया, इतना ही नहीं उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान से शादी के बारे में लेकर भी खूब सारी मस्ती की.
सलमान खान ने हिना खान से की शादी की बात
शादी के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, ” अब तो सिद्धार्थ शुक्ला की शादी की डेट फिक्स हो गई है” इस बात को सुनकर सभी हैरान हो गए. इसी बीच सलमान खान से हिना खान भी यह पूछ बैठी, ”आखिर कौन सी वह लड़की है, जिसके साथ सिद्धार्थ की शादी तय हो गई है”. इस बात पर सलमान खान ने कहा, ”सिद्धार्थ तो बालिका वधू शो में शादी की बात कर रहा था”. इसके बाद हिना खान ने बताया कि, वह शादी पार्टी में जाने के लिए उन्हें कपड़े पहनने के लिए बहुत उत्साहित रहती हैं.
शादी की बात सुनकर सलमान खान ने दिया जवाब
हिना खान की बात सुनकर सलमान खान हिना की शादी की बात करने लगते हैं. सलमान खान ने कहा, ”क्या आप शादी नहीं कर रही हैं”. इस बात पर हिना ने सलमान खान की ओर इशारा करते हुए कहा, ” अरे सर आप रोल में फिट हैं.”. यह बात सुनकर सलमान खान जोरों से हंसने लगे. हिना की बात का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, ” अरे भाई मेरी शादी की उम्र अब गुजर चुकी है, अब मैं शादी भी नहीं करना चाहता हूं.”
यह पहली बार नहीं है, जब बिग बॉस में हंसी का माहौल छाया हो, बल्कि इससे पहले हंसी मजाक में गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी लड़ाई झगड़ा भी हो गया था. दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर से कहा था कि, शायद तुम्हें बिग बॉस 7 में आने के बाद कहीं और काम नहीं मिला”. बात को लेकर गौहर खान को बहुत बुरा लगा. गौहर को सिद्धार्थ का मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर से माफी भी मांगी”.
साल 2020 में बिग बॉस का 14 सीजन शुरू हुआ है, जो कि काफी धमाकेदार था. नए कंटेस्टेंट के साथ ही शो में सीनियर भी दोबारा नजर आए. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर बिग बॉस को लेकर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं.