Posted inबॉलीवुड

सनी लियोन से एमी जैक्सन तक PETA के सपोर्ट में इन स्टार्स ने खिंचाए ऐसे PHOTO

सनी लियोन से एमी जैक्सन तक Peta के सपोर्ट में इन स्टार्स ने खिंचाए ऐसे Photo

मुम्बई– इस संसार में जिस तरह इंसानों की जिंदगी महत्वपूर्ण है ठीक उसी तरह जानवरों की जिंदगी भी काफी मायने रखती है। हमारी संस्कृति में तो कई जीव जंतुओं की उपासना भी की जाती है। जिस प्रकार इंसानों के अधिकार होते हैं ठीक उसी प्रकार जानवरों के भी अधिकार हैं और जानवरों के अधिकार के लिए बॉलीवुड के कई सितारें अब तक आगे आ चुके हैं।

कई बॉलीवुड स्टार्स ने पेटा का सपोर्ट करने के लिए कई बार फोटो खिंचवाया है जो काफी वायरल हुआ है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

लारा दत्ता

सनी लियोन से एमी जैक्सन तक Peta के सपोर्ट में इन स्टार्स ने खिंचाए ऐसे Photo

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री का जानवरों के प्रति प्रेम जगजाहिर है। उन्होंने पेटा के लिए फोटो शूट कराया। वह वेजिटेरियन खाने का प्रमोशन करती हुई खुद पत्ते के अवतार में नजर आईं।

अनुष्का शर्मा

सनी लियोन से एमी जैक्सन तक Peta के सपोर्ट में इन स्टार्स ने खिंचाए ऐसे Photo

अनुष्का शर्मा इस समय अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं उन्होंने भी पेटा के लिए फोटोशूट कराया है। अनुष्का के मुताबिक वो वेजीटेरियन हैं।

नील न‍ित‍िन मुकेेश

सनी लियोन से एमी जैक्सन तक Peta के सपोर्ट में इन स्टार्स ने खिंचाए ऐसे Photo

गायक मुकेश के पौत्र और गायक नितिन के एक्‍टर बेटे नील न‍ित‍िन मुकेेश ने भी जानवरों के प्रति अपना प्रेम दिखाया है। पेटा के फोटोशूट में वो हाथि‍यों का सपोर्ट करते हुए और उनपर होने वाले अत्‍याचार की बात करते नजर आ रहे हैं।

सनी ल‍ियोन

सनी लियोन से एमी जैक्सन तक Peta के सपोर्ट में इन स्टार्स ने खिंचाए ऐसे Photo

सनी ल‍ियोन ने पेटा के कैंपेन के ल‍िए अपने पति डेन‍ियल वेबर के साथ एक हॉट और स‍िजल‍िंग फोटोशूट कराया। इसके अलावा उन्होंने सोलो फोटोशूट भी कराया है।

शाहिद कपूर

सनी लियोन से एमी जैक्सन तक Peta के सपोर्ट में इन स्टार्स ने खिंचाए ऐसे Photo

बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर ने भी पेटा का फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट में शाहिद अपने हाथ में मुर्गी के चूजों को लिए दिख रहे हैं।

एमी जैक्‍सन

सनी लियोन से एमी जैक्सन तक Peta के सपोर्ट में इन स्टार्स ने खिंचाए ऐसे Photo

बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्‍सन ने तो पेटा के फोटोशूट के ल‍िए खुद को घायल तक कर ल‍िया। हालांक‍ि ये स‍िर्फ एक फोटोशूट के ल‍िए क‍िया गया मेकअप है।

आलिया भट्ट

सनी लियोन से एमी जैक्सन तक Peta के सपोर्ट में इन स्टार्स ने खिंचाए ऐसे Photo

अभिनेत्री आल‍िया भट्ट पेटा के इस फोटोशूट में अपनी गोद में एक बिल्ली को लेकर दिखाई दे रहीं हैं। उनकी इस तस्वीर से उनका जीवों के प्रति प्यार साफ दिखाई दे रहा है।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

8 जून को किया ब्रेकअप, फिर भी 12 जून को सुशांत के घर में थी रिया, तस्वीरों से खुला राज |

सुशांत मामले में फंस सकते हैं दो बड़े नेता और एक फिल्म सुपरस्टार |

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ फिर दहाड़ी, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत इन लोगों पर लगाया ड्रग्स लेने का आरोप |

300 किमी दूर प्रेमी से शादी करने आई युवती, नाबालिग निकला प्रेमी तो बड़े भाई से शादी की जिद पर अड़ी |

कौए, गाय, कुत्ते को पितृपक्ष में भोजन क्यों दिया जाता है, पिंड चावल के क्यों बनाए जाते हैं |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *