बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। जिसकी वजह से आमिर की यह फिल्म विवादों में घिर चुकी हैं। अब इस लिस्ट में एक और बॉलीवुड अभिनेता का फिल्म शामिल हो गई हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भी ही उसी दिन रिलीज होने वाली हैं। लेकिन अब लगता हैं उनकी इस फिल्म का हाल भी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की तरह ही हाल होने वाला हैं।
Akshay Kumar की फिल्म के बॉयकॉट की उठी मांग
![आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'के बाद अब Akshay Kumar की फिल्म 'रक्षाबंधन' के बॉयकॉट की उठी मांग, जानें पूरा मामला 2 आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'के बाद अब Akshay Kumar की फिल्म 'रक्षाबंधन' के बॉयकॉट की उठी मांग, जानें पूरा मामला](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/08/akshay-kumars-raksha-bandhan-has-a-chance-to-be-a-part-of-box-office-history-0001-696x365-1-300x157.jpg)
दरअसल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की उठती मांग के बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रक्षाबंधन के बॉयकॉट की मांग उठने लगी हैं। बता दें कि इस फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों के कई साल पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं। जिसे देख कर लोग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन के भी बहिष्कार की अपील लोगों से सोशल मीडिया के जरिये कर रहे हैं।
फिल्म रक्षाबंधन की राइटर के ट्वीट से उठा विवाद
You are against Hindus tradition & also working on a movie called #RakshaBandhan
You basically wants hindu tradition money but hate hindus tradition
We hindus #BoycottRakshaBandhanMovie
Paiso ke liya nachne wale hum difference na samjaye hijab aur ghoonghat me#KanikaDhillon pic.twitter.com/CPvl09Fo5m
— Shubham Prajapati (@Ram_Bhakt_s) August 2, 2022
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन की राइटर कनिका ढिल्लों के इन दिनों सोशल मीडिय पर सालों पुराने कई ट्वीट वायरल हो रहे हैं। जिसे देखने के बाद से लोग उन्हें हिंदू विरोधी कह रहे हैं और उन पर हिंदू मान्यताओं की बुराई करने का आरोप लगा हैं। जिसके बाद से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म पर भी इसका असर देखने को मिल रहा हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई राइटर की क्लास
We Hindus are going to boycott #KanikaDhillon she's writer of this movie #RakshaBandhan and you can see her post on social media #BoycottRakshaBandhanMovie #BoycottBollywood #BoycottKanikaDhillon 🙏🚩🚩🚩 we'll show you dear #KanikaDhillon pic.twitter.com/bDGWw3LVxT
— Viraj (@Viraj83097708) August 2, 2022
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन की राइटर कनिका ढिल्लों के ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए लिखा हैं कि, ‘हम हिंदू फिल्म रक्षाबंधन की राइटर कनिका ढिल्लों की फिल्म को बॉयकॉट करेंगे। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हैं कि, ‘आप हिंदू परंपराओं के खिलाफ हैं और रक्षाबंधन जैसी हिंन्दू फिल्मों में काम कर रही हैं। आपको हिंदू ट्रेडिशन पैसा कमाना हैं लेकिन हिंदू रीति – रिवाजों से आपको नफरत हैं।
रक्षाबंधन में भूमि पेडनेकर भी देंगी दिखाई
![आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'के बाद अब Akshay Kumar की फिल्म 'रक्षाबंधन' के बॉयकॉट की उठी मांग, जानें पूरा मामला 3 आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'के बाद अब Akshay Kumar की फिल्म 'रक्षाबंधन' के बॉयकॉट की उठी मांग, जानें पूरा मामला](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/08/62cc1cf4a199d-300x166.jpg)
वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। जिसमें अक्षय बहनों के भाई के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म को आनंद एल रॉय ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं बेशक से फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठ रही हैं लेकिन फिल्म को देखने के लिए भी काफी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़िये :
Akshay Kumar और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ छाई सोशल मीडिया पर, दोनों स्टार्स एक साथ देंगे दिखाई|