Demand For Ban On Abir Gulaal After Pahalgam Terror Attack
Demand for ban on Abir Gulaal after Pahalgam terror attack

Abir Gulaal: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश के लोगों का खून खौल रहा है. आतंकियों ने सिर्फ हिंदुओं की हत्या करके पूरे देश में दहशत फैला दी है. भारत के पीएम मोदी ने अभी सिंधु जल रोकने की घोषणा की है, फिल्म इंडस्ट्री में भी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की आने वाली फिल्म (Abir Gulaal) पर रोक लगा दी गई है.

इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर लगातार फैंस पोस्ट कर रहे हैं कि इस फिल्म को भारत के किसी भी सिनेमा हॉल में नहीं दिखाया जाना चाहिए।

Abir Gulaal भारत में बैन?

आपको बता दें कि आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी (Abir Gulaal) 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.हालांकि, मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत और कई अन्य नागरिकों के घायल होने की हृदय विदारक घटना पर उपजे आक्रोश के बीच, लोगों के एक वर्ग ने सोशल मीडिया पर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

एक ट्वीट में कहा गया, “अबीर गुलाल को भारत के किसी भी थिएटर में रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा।”

दूसरे ने लिखा, “क्या हम अब भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ अबीर गुलाल जैसी फ़िल्में भारत में बनने देंगे?”

Also Read… Pahalgam Terror Attack: भारत के 3 लाल जिन्हें आतंकियों ने दिया भून, एक था कोच्चि में तैनात 

फिल्म की उरी हमले से की तुलना

हालांकि, कुछ अन्य लोगों ने (Abir Gulaal) की तुलना 2016 के उरी हमले से की और कहा कि ऐ दिल है मुश्किल, जिसमें फवाद भी मुख्य भूमिका में थे, आतंकवादी हमले के ठीक एक महीने बाद रिलीज हुई थी. उरी हमला 18 सितंबर को हुआ था, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनीत ‘एडीएचएम’ 28 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.

पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ हिंदुस्तानी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज पर अपना विरोध जताया था. पार्टी ने भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों और राष्ट्रीय सुरक्षा तथा भारतीय फिल्म उद्योग पर इसके प्रभाव का हवाला दिया था. इसके अलावा, सिनेमाघर मालिकों और वितरकों को फिल्म (Abir Gulaal) दिखाने के खिलाफ चेतावनी दी गई.

Also Read… “हिन्दुओं के साथ ऐसा क्यों?” – पहलगाम अटैक पर फूटा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा