टीवी जगत की फेमस बेटी अक्षरा उर्फ हिना खान इस समय सलमान के शो बिगबॉस 14 से बाहर आ चुकी है। आपकों बता दें कि हिना ने बिग बॉस के घर में तूफानी सीनियर बनकर अपना जल्वा बिखेरा था। इस समय एक बार फिर हीना खान चर्चा का विषय बनी है। हाल ही में हिना खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड संग कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो रॉकी के गालों पर किस करते नजर आ रही है। लोगों द्वारा इन फोटोज़ को काफी रिएक्शन दिए जा रहे है।
इन्स्टा पर शेयर की पिक्स
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें दोनों साथ में बहुत खुश नजर आ रहे है। रोमांटिक तस्वीरें शेयर करने के साथ ही हिना खान ने एक प्यार भरा स्पेशल मैसेज भी लिखा है।
हिना ने लिखा कि ‘हमनें हर पल में इतनी जिंदगी देखी, तुमने जिंदगी में इतने पल नहीं देखे। #HIRO फॉरेवर। बता दें कि हिना खान तकरीबन 2 हफ्तों तक बिगबॉस के घर में रहीं।
रॉकी ने भी शेयर किया वीडियो
वहीं दूसरी ओर रॉकी जायसवाल के साथ हिना खान का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को रॉकी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए रॉकी ने कैप्शन में लिखा, “हमने हर पल में इतनी जिंदगी देखी है, तुमने जिंदगी में जितने पल नहीं देखे. इस इश्क को भिगा दे, ऐसे बादल नहीं देखे। एक-दूसरे की बाहों मे हमेशा महफूज।
यह भी पढ़े: बिगबॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट की सैलरी आई सामने, इन्हें मिल रहा सबसे ज्यादा पैसा
वीडियों में रॉकी और हिना खान दोनो रोंमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। हिना खान और रॉकी एक-दूसरे की बाहों में नजर आ रहे हैं। इसपर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे है. बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल का रिश्ता काफी पुराना है। दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
संस्कारी बहू की निभाई थी भूमिका
कुछ समय पहले ही हिना खान टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी थी। यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया था। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब एंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए । बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था।