राज ठाकरे या सुनील शेट्टी किसे सच्चा प्यार करती थी सोनाली बेंद्रे? एक गलती से खत्म हुआ करियर

एक जनवरी 1975 को मुंबई में जन्मीं सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। सोनाली ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में रिलीज फिल्म आग से की। इस फिल्म में उनके अपोजिट गोविन्दा थे। फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह से नकार दी गयी। उनको इस फिल्म के लिये फिल्म फेयर द्वारा न्यू फेस अवार्ड दिया गया। इसी साल सोनाली की एक और फिल्म ‘नाराज’ रिलीज हुई। आज हम आपकों सोनाली के जीवन की कुछ बातो से रूबरू कराएंगे।

क्या है घर का माहौल

सोनाली के पापा सरकारी नौकरी में थे, इनके परिवार में पांच सदस्य थे,. माता-पिता और दो भाई और वो खुद… साल 2002 में सोनाली बेंद्रे ने गोल्डी बहल से शादी की। दोनों की मुलाकात 1994 में फिल्म ‘नाराज’ के सेट पर हुई थी। दोनों पहली मुलाकात में एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। 8 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 12 नवंबर 2002 को शादी कर ली। शादी के बाद इनका एक बेटा हैं जिसका नाम रणवीर बहल हैं।

महेश भट्ट ने किया था कास्ट

राज ठाकरे या सुनील शेट्टी किसे सच्चा प्यार करती थी सोनाली बेंद्रे? एक गलती से खत्म हुआ करियर

सबसे पहले महेश ने सोनाली को अपनी फिल्म नाराज़ में कास्ट किया था। इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती, पूजा भट्ट और अतुल अग्निहोत्री थे। इस फिल्म की रीलीज़ में थोड़ा समय लगा, जिसके कारण उसी दौरान ही गोविंदा के साथ सोनाली की फिल्म आग आ गई। इसलिए आग फिल्म सोनाक्षी की पहली मूवी मानी गई। सोनाली की कुछ फ़िल्में फ्लॉप भी गई। बांबे फिल्म में सोनाली का गाना हम्मा हम्मा काफी हिट गया और वहीं से सब उनकी खूबसूरती के दिवाने हो गए।

गद्दार फिल्म से सुपरहिट हुई जोड़ी

राज ठाकरे या सुनील शेट्टी किसे सच्चा प्यार करती थी सोनाली बेंद्रे? एक गलती से खत्म हुआ करियर

सोनाली ने सुनील शेट्टी के साथ फिल्म की गद्दार । ये फिल्म तो हिट नहीं हुई , लेकिन इनकी जोड़ी को सुपरहिट कहा गया।लोगों को उनकी केमिस्ट्री पसंद आई। इन दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया, जिसमें कई फिल्में सुपरहिट रही। इस दैरान उनके अफेयर्स की खबरे आई थी और सुनील शेट्टी शादीशुदा थे। कहा जाता है कि सोनाली तो सुनील से शादी तक करना चाहती थी।

राज ठाकरे से जुड़ा नाम

राज ठाकरे या सुनील शेट्टी किसे सच्चा प्यार करती थी सोनाली बेंद्रे? एक गलती से खत्म हुआ करियर

इस मामले में दो तथ्य है। कुछ लोगों का कहना है कि बॉलीवुड़ में सोनाली को लानें में राज ठाकरे ने पूरी मदद की। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सोनाली की मूवी देखने के बाद राज ठाकरे उन्हें खूब पसंद करने लगे। उस समय राज ठाकरे मैरिड थे और पब्लिक, फैमिली को देखते हुए इनका रिश्ता ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया। 1998 के दैरान दो फिल्म जख्म औऱ अंगारें दोनो फिल्में हिट रही। अंगारे फिल्म के दौरान गोल्ड़ी बहल और सोनाली एक दूसरे के करीब आए।

इस कारण से ठप्प हो गया करियर

राज ठाकरे या सुनील शेट्टी किसे सच्चा प्यार करती थी सोनाली बेंद्रे? एक गलती से खत्म हुआ करियर

सोनाली के जीवन में सबकुछ ठीक चल रहा था। तभी सोनाली ने एक मैगजीन के लिए शूट कराया। उस कवर फोटो में उन्होंने जो कपड़े पहने थे। उनको लोगों की धार्मिक भावनाओ को आहात पहुचाने का जरिया बताया गया । उनके डिजाइनर, फोटोग्राफर और सोनाली के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई । पुलिस ने इन्हें अरेस्ट करलिया। ये समस्या खतम भी ना हुई थी कि दूसरी समस्या आ गई। फिल्म हमसाथ साथ है में सलमान के केस में सोनाली का भी नाम आ गया और उन्हें भी कई बार कोर्ट के चक्कर लगाए।

शुरू हुआ डाउनफॉल

राज ठाकरे या सुनील शेट्टी किसे सच्चा प्यार करती थी सोनाली बेंद्रे? एक गलती से खत्म हुआ करियर

एक डायरेक्टर से झगड़ा होने से सोनाली की तीन फिल्में हाथ से चली गई। तो वहीं एक फिल्म सिस्टम के लिए सोनाली ने साइनिंग अमाउंट भी ले लिये थे, लेकिन नए हिरों को लेने पर सोनाली ने डायरेंक्टर से फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहे,लेकिन स्क्रिप्ट में डायरेक्टर ने कोई चेंजेस ना किए, जिसके कारण सोनाली ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इस फिल्म के साथ उनकी दो और फिल्म भी कट गई।

सोनाली बेंद्रे को एक्टिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए ‘पद्म श्री’ और ‘पद्मा पुरुस्कार’ भारत सरकार द्वारा नवाजा गया है। एक्टिंग के साथ सोनाली बेंद्रे डासिंग भी कमाल की करती है। गोल्डी बहल और सोनाली बेंद्रे की शादी साल 2002 में हुई थी। कैंसर का इलाज करा रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने शादी की सालगिरह के मौके पर पति गोल्डी बहल को अपनी जिंदगी का सबसे मजबूत सहारा बताया है. साल 2002 में सोनाली बेंद्रे ने फिल्ममेकर गोल्डी बहल से शादी की थी।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

उद्धव ठाकरे की योगी को चुनौती, हिम्मत है तो फिल्म सिटी को यूपी ले जाकर दिखाएं |

क्या आप पहचानते हैं इस क्यूट सी बच्ची को? जो है आज एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री |

अपनी मां की कार्बन कॉपी हैं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, देखें तस्वीरें |

35 दिन से नहीं बदला था पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए आज क्या है आपके शहर में भाव |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *