बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन काफी समय से वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। वहीं फैंस भी ऋतिक (Hrithik Roshan)की इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी से बड़ी अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। हालांकि अब इस फिल्म से जुडी जो अपडेट सामने आ रही हैं, वह शायद फैंस को निराश कर दें।
Hrithik की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का टीजर होने वाला हैं रिलीज
दरअसल इस 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिनमें आमिर खान की सबसे चर्चित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) और ‘रक्षाबंधन’ (Raksha Bandhan) शामिल हैं। लेकिन इन फिल्मों के साथ इस दिन ही ‘विक्रम वेधा’ की झलक भी फैंस को देखने के लिए मिलने वाली थी। पहले ही 11 अगस्त को फिल्म का टीजर रिलीज होने की बात सामने आई थी। लेकिन अब ऐसा लगता हैं, कि फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर की जानकारी
बता दें कि मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से फिल्म ‘विक्रम वेधा’ से जुड़ी जानकारी शेयर की हैं। उन्होंने ‘विक्रम वेधा’ के टीजर को ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ के साथ अटैच नहीं किया गया हैं। साथ ही उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के फैंस को यह भी बताया हैं कि ‘विक्रम वेधा’ के टीजर की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई हैं।
फिल्म का टीजर नहीं किया जाएगा रिलीज
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का जैसे ही फिल्म से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया, तब से ही ऋतिक (Hrithik Roshan) के फैंस बेहद निराश हो गए हैं और तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं। कोई यह कह रहा हैं कि, लगता हैं सीधे अब फिल्म का ट्रेलर ही रिलीज किया जाएगा। तो वहीं कुछ इस खबर से इतने मायूस हैं कि, कह रहे हैं कि अब और इंतजार नहीं हो सकता हैं।
ऋतिक की फिल्म साउथ की ‘विक्रम वेधा’ का रीमेक हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋतिक की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) साउथ की ‘विक्रम वेधा’ का रीमेक हैं। ऋतिक (Hrithik Roshan) के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान, राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं इस फिल्म के निर्देशन के कमान की जिम्मेदारी गायत्री और पुष्कर ने अपने हाथों में ली हैं।
यह भी पढ़िये :
सुजैन खान से तलाक के बाद Hrithik Roshan फिर से बनेंगे दूल्हा, सबा आजाद के साथ लेंगे साथ फेरे|
जानें कौन हैं Hrithik Roshan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Saba Azad? बड़े थिएटर घराने से रखती हैं ताल्लुक|