बॉलीवुड में कई ऐसे हीरों रहे है, जिन्होंने फिल्म में बिना हीरों बने दर्शकों के मन में अपनी एक अलग जगह बना कर फेमस हुए । इन हीरोंज़ की लिस्ट में सबसे पहले जगह बनाने वाले है शफी इमानदारी। शफी इनामदार बॉलीवुड सिनेमा जगत के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक रहे हैं जिन्हें बेहतरीन अभिनेता के तौर पर याद किया जाता है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में लगभग दो दशकों तक काम किया। फिल्मों के अतिरिक्त वे टीवी इंडस्ट्री में भी सक्रिय रहे। कल शफी इनामदार का जन्मदिन था। उनका जन्म 23 अक्टूबर 1945 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 1982 में विजेता फिल्म से अपने फिल्मी करियर का आरम्भ किया था। वर्ष 1983 में आई फिल्म ‘अर्ध सत्या’ में इंस्पेक्टर हैदर अली का भूमिका में नज़र आए थे। आज हम आप को शफी से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं जो आप नहीं जानते होंगे……
कैसा था फिल्मी करियर
शफी इनामदार सिनेमा जगत के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक रहे हैं, जिन्होंने कभी एक मुख्य रोल नहीं निभाया, लेकिन साइड रोल कर के उन्होंने दर्शकों से बहुत वाहवाही लूटी। शफी ने कई फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार भी निभाया था। इसके अलावा शफी ने कुछ फिल्मों में उन्होंने निगेटिव किरदार भी प्ले किया था। सहायक भूमिका में भी शफी की एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी इतनी खूबसूरत हुआ करती थी कि छोटे से सीन्स में भी वे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते थे।
यह भी पढ़े: शाहरुख खान की इस बात से नाराज सनी देओल ने फाड़ दी थी पैंट, 16 साल तक नहीं की बात
टीवी सीरियल में भी बनाई जगह
शफी ने टेलीविजन की दुनिया में भी अपना हाथ आजमाया था। उन्होंने ये जो है जिंदगी’ में मुख्य किरदार निभाया था। इसके अलावा वे गुलजार के सीरियल गालिब में भी एक अहम रोल प्ले करते नजर आए थे।
मैच देखते देखते आया हार्ट अटैक
1996 में भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट वर्ल्डकप का सेमीफाइनल्स खेला जा रहा था। इस मैच को देखते समय शफी को हार्ट अटैक आ गया और डॉक्टर्स उनकी जान नहीं बचा सके। पर्दे पर अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाले शफी ने महज 50 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़े: 23 साल की उम्र में ही अमिताभ बच्चन की बेटी हो गयी थी प्रेग्नेंट, पता चली तो बिग बी ने उठाया था ये कदम