अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी ही पहचान की जरिये खबरों में छाई हुई हैं। फिल्म ‘धड़क’ के जरिये फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली जान्हवी बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। लेकिन कम समय में भी एक्ट्रेस ने अपनी पहचान बना ली हैं। इस बात से उनके पिताजी निर्देशक बोनी कपूर को भी अपनी बेटी पर बेहद गर्व हैं। दुनिया में हर माता – पिता का सपना होता हैं कि अपनी बेटी की शादी करना।
इसी तरह उनके माता – पिता के भी सपने हैं अपनी बेटी जान्हवी (Janhvi Kapoor) और खुशी की शादी के लिए हैं। हांलाकि उनकी मां श्रीदेवी उनकी शादी देखने से पहले ही दुनिया से चल बसी। ऐसे में अपनी बेटियों की शादी की सारी जिम्मेदारी उनके पिता बोनी कपूर पर आ गई हैं। फिलहाल वह अपने बेटियों की शादी नहीं कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने सोच लिया हैं कि, उनके दामाद में क्या खूबियां होनी चाहिए। इस बात का खुलासा खुद जान्हवी कपूर ने किया हैं।
Janhvi Kapoor ने बताई बोनी कपूर की पसंद

दरअसल हाल में एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर उनके लिए किस तरह का पति चाहते हैं। बता दें कि बोनी कपूर अपनी बेटी जान्हवी के लिए उन से भी लंबा पति चाहते हैं। जान्हवी ने बताया कि, ‘पापा की बस यही ख्वाहिश है। उन्हें किसी और चीज से फर्क नहीं पड़ता है। मेरे पापा कहते हैं कि जान्हवी के होने वाले पति की हाइट मेरी जितनी होनी चाहिए और मेरे पापा की हाइट 6’1 है।’
बोनी कपूर चाहते हैं अपनी बेटियों को दुनिया घूमाना

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि, मेरे पिता चाहते हैं कि मैं और खुशी अपनी शादी से पहले पूरी दुनिया घूमें। उन्होंने कहा कि, पापा मुझसे और खुशी से कहते हैं कि, तुम दोनों पूरी दुनिया घूम लो ताकि शादी के बाद तुम अपने पति से कह सको की हमारे पिता ने हमें सारी दुनिया दिखाई हैं। जान्हवी ने इंटरव्यू में आगे बताया कि,
“अब मुझे इस बात का एहसास होता हैं कि आखिर उन्होंने हम से ऐसा क्यों कहा।? वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि, जिस से भी हम दोनों की शादी हो वह बिल्कुल हमारे साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा कि हमारे पापा करते हैं।”
यह भी पढ़िये :
Mother’s Day पर Janhvi Kapoor हुई भावुक, मां श्रीदेवी की याद में लिखी दिल छूने वाली बात|
नए लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आई Jhanvi Kapoor, यूजर्स कर रहे किम कार्दशियन से तुलना|