Kangana Ranaut ने श्रीदेवी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;मैं उनकी बहुत बड़ी...
Kangana Ranaut ने श्रीदेवी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा - "मैं उनकी बहुत बड़ी...

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के साथ अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। लाखों दिलों की धड़कन कंगना भी अपनी जिंदगी में किसी बॉलीवुड स्टार की बहुत बड़ी फैन हैं। इस बात का खुलासा खुद हाल ही में कंगना रनौत ने किया हैं।

दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने खुद को दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की सबसे बड़ी फैन बताया हैं। उन्होंने बताया कि, उन्होंने श्रीदेवी को एक गाने पर परफॉर्म करते हुए देखा था तब से ही वह काफी आश्चर्यचकित हैं। 

श्रीदेवी की फैन बनी Kangana Ranaut

Kangana Ranaut ने श्रीदेवी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;मैं उनकी बहुत बड़ी...
Kangana Ranaut ने श्रीदेवी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा – “मैं उनकी बहुत बड़ी…

बता दें कि गीत 1987 की फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ परफॉर्म किया था। इस फिल्म के लोकप्रिय गीत में श्रीदेवी को एक अदृश्य मिस्टर इंडिया के साथ रोमांस करते हुए दृश्य को दिखाया गया हैं। शुक्रवार को कंगना ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट से एक फैन पेज पर पोस्ट किए गए गाने की एक क्लिप शेयर की हैं। इस क्लिप में श्रीदेवी बारिश में डांस करते हुए नजर आ रही हैं। 

कंगना रनौत ने शेयर की क्लिप

Kangana Ranaut ने श्रीदेवी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;मैं उनकी बहुत बड़ी...
Kangana Ranaut ने श्रीदेवी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा – “मैं उनकी बहुत बड़ी…

इस डांस क्लिप को शेयर करते हुए कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा कि,

“यह मेरी समझ से परे है कि कैसे कोई भी बच्चों की तरह मासूम/मजाकिया हो सकता हैं और फिर भी नशे में धुत महिला प्रलोभन को चित्रित कर सकता हैं। उफ्फ्फ … मैं श्रीदेवी जी की सबसे बड़ी प्रशंसक हूं। “लीजेंड” वहीं कंगना ने कैप्शन के साथ दिल वाले इमोजी भी शेयर किए हैं।”

इन फिल्मों में श्रीदेवी ने किया काम

 

गौरतलब हैं श्रीदेवी ने अपने करियर में तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों  में शानदार अभिनय किया था। हालांकि अभिनेत्री ने बॉलीवुड फिल्मों में सब से ज्यादा काम किया था और उन्होंने खूब पौपुलेरिटी हासिल की थी। वहीं साल 2018 में श्रीदेवी का अचानक निधन हो गया था। 

 

 

यह भी पढ़िये :

BMC नहीं चला सकती कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर, हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला|

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ‘ब्रह्मास्त्र’ की तारीफ करते हुए Kangana Ranaut पर कसा तंज, कहा – “मुझे धाकड़ नहीं बनानी चाहिए थी…….|

Kangana Ranaut ने महेश भट्ट पर साधा निशाना, कहा – “इनका असली नाम मुस्लिम हैं इन्होंने धर्म परिवर्तन…….|

फिल्मफेयर एसोसिएशन के खिलाफ Kangana Ranaut ने उठाया कदम, फिल्मी गलियारों में मची खलबली|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...