आजकल कियारा आडवाणी चर्चा में हैं क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म लक्ष्मी बम में उनका किरदार बहुत दमदार है।कियारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक फिल्म के दौरान उनको वाइब्रेटर का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ी थी परन्तु उन्हें इस बारे में बिलकुल कुछ नहीं पता था इसके बाद उन्होंने गूगल बाबा से मदद ली।
एक शो में किया खुलासा
एक चैट शो ‘नो फिल्टर’ में कियारा आडवाणी ने बताया कि, ‘करण ने हम सभी को बताया था कि क्या करना है? हालांकि मुझे लगा की यह बहुत दिलचस्प होगा। मुझे सच में इस डिवाइस के बारे में कुछ नहीं पता था। मुझे इसके बारे में जानने के लिए गूगल करने की जरूरत पड़ी। इसके बाद मैंने कुछ फिल्में देखकर इसके बारे में जाना। मुझे पता था यह सीन कैसा लगेगा। इसके बाद मैंने इस सीन को अच्छी तरह से करने की कोशिश की। मैंने ज्यादा टेक नहीं लिए थे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘करण की यह अच्छी बात है कि वह खुद सारी चीजों को आसानी से सिखा देते हैं। वे जब भी कोई सीन करते हैं तो ऐसा लगता है कि यह सच में ऐसा ही होना चाहिए। उन्हें देखने के बाद ऐसा लगता है कि आप भी वैसा ही करेंगे।’
इससे पहले एक इंटरव्यू में कियारा ने बताया था कि उस समय मेरी दादी मेरे साथ रहने के लिए आई थीं और फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। बेशक मैंने और मेरे माता-पिता ने साथ में इसे देखा था। सभी को यह पसंद आया था। वे सब कुछ जानते थे पहले से जब मैंने फिल्म के लिए हां कहा था।’
इस शॉट के लिए की जमकर तैयारी
कियारा ने बताया कि उन्होंने न केवल गूगल की मदद लेकर वाइब्रेटर की जानकारी हासिल करनी पड़ी बल्कि शॉट को बेहतर करने की लगन की वजह से एक कदम आगे जा कर उन्होंने वाइब्रेटर पर आधारित कुछ फ़िल्में भी देखीं। उन्होंने बताया कि मैंने शॉट अच्छे से किया और ज्यादा टेक भी नहीं लिए।