मुंबई: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो है, जोकि पिछले 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वहीं इस शो की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इस शो के किरदार काफी अहम हैं और उनकी कॉमेडी की वजह से लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार भले ही शो में साधारण जिंदगी जीते हैं, लेकिन अपनी रियल लाइफ में वे काफी अलग हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा के बारे में बताने जा रहे हैं।
शैलेष लोढ़ा एक्टर होने के साथ-साथ राइटर, कवि और कॉमेडियन भी हैं। अपने इन खास खूबियों से वह अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बता दें कि तारक मेहता बनने से पहले शैलेष लोढ़ा एक हास्य कवि के रूप में भी लोगों के बीच पहचान बना चुके हैं, लेकिन तारक मेहता से दर्शकों के बीच उनकी एक अलग और दमदार पहचान बनी है।
शैलेश लोढ़ा की फीस
तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा की दौलत एक अनुमान के मुताबिक 7 करोड़ रुपये है। उन्हें कॉमेडी शो करने पर प्रति एपिसोड डेढ़ लाख रूपए दिए जाते हैं। वहीं तारक मेहता और जेठालाल की फीस बराबर है।
शैलेश लोढ़ा की फैमिली
तारक मेहता के नाम से पहचाने जाने वाले शैलेश लोढ़ा एक अच्छे लेखक हैं। आपको ये बात जानकार हैरानी होगी कि उनकी पत्नी स्वाति लोढ़ा भी एक लेखिका हैं। शैलेश लोढ़ा की एक बेटी है, जिसका नाम स्वरा लोढ़ा है।
गाड़ियों का शौक रखते हैं शैलेश लोढ़ा …
कॉमेडियन तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा को गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक है। यही कारण है कि शैलेश के पास ऑडी और मर्सिडीज जैसी कई और लक्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन है।
शैलेष ने लिखी हैं कई किताबें…
https://www.instagram.com/p/B6FLiVwhxK1/?utm_source=ig_embed
शैलेष लोढ़ा कई किताबें भी लिख चुके हैं, इनमें से दो हास्य वयंग्य की किताबें हैं। बताते चलें कि शैलेष को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।