फिल्म इंडस्ट्री चमक दमक वाली होती है. कोई भी अभिनेता या अभिनेत्री की फिल्म हिट होते ही उनकी फ़ीस बढ़ जाती है. फिल्म इंडस्ट्री के पुराने हिट अभिनेता की सैलरी भी उनके मुंहमांगी रकम होती है. तो चलिए आज हम आपको अक्षय कुमार की जल्द-ही आने वाली फिल्म “सूर्यवंशी” के एक्टर्स के बारे में बताते हैं. इस फिल्म में 2 बड़े सुपरस्टार के साथ और आज के स्टार भी इस फिल्म में एक साथ नज़र आएंगे। वो अभिनेता और कोई नहीं बल्कि अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणबीर सिंह है साथ ही इनके साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी नज़र आने वाली है. ये तीनों एक साथ फिल्म सूर्यवंशी में नज़र आने वाले हैं. आइये, अब हम आपको इनकी फ़ीस के बारे में बतातें है ……….
1. अजय देवगन
बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार्स में गिने जाने वाले अभिनेता अजय देवगन ने अपनी मेहनत से आज इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. किसी भी फिल्म में इनकी सबसे अधिक फ़ीस होती है. अजय देवगन के फैंस हमेशा ही अजय को नया लुक में देखने के लिए बेताब रहते हैं. बता दें कि फिल्म “सूर्यवंशी” के लिए अजय देवगन 20 करोड़ रूपए ले रहे हैं.
2. अक्षय कुमार
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार भी फ़ीस लेने के मामले में सबसे महंगे सितारों की गिनती में आते हैं. फिल्म “सूर्यवंशी” के लिए अक्षय कुमार को 40 करोड़ रूपए दिया जा रहा है. अक्षय अभी तक कई सारे किरदारों में नज़र आ चुके हैं. इनकी एक्टिंग के करोड़ो लोग दीवाने हैं. पूरी दुनिया में अक्षय की फ़िल्में देखी जाती है.
3. रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने बहुत कम समय में कई सारी हिट फ़िल्में दी हैं. अपने दमदार एक्टिंग के दम रणबीर ने सबके दिलों में अपनी जगह बनाई है. अब इनका नाम भी महंगे स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो चूका है. रणवीर अब अपनी मुंहमांगी रकम का डिमांड करते हैं. आपको बता दें कि फिल्म “सूर्यवंशी” के लिए रणवीर 15 करोड़ रूपये ले रहे हैं.
4. कैटरीना कैफ
बता दें कि कैटरीना कैफ का नाम सबसे महंगी अभिनेत्रिओं में शामिल है. फिल्मी करियर की शुरुआत से ही कैटरीना को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाने लगा था. फिल्म “सूर्यवंशी” के लिए कैटरीना की फ़ीस 10 करोड़ रूपए है.