Mallika Sherawat Ki Kitni Hai Networth Aur Kha Se Hoti Kamai
Mallika Sherawat ki kitni hai networth aur kha se hoti kamai

Mallika Sherawat: एक दौर था जब मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का नाम उन टॉप अभिनेत्रियों में गिना जाता था, जिनकी एक झलक से ही फिल्म हिट हो जाती थी. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत में इमरान हाशमी के साथ खूब इंटीमेट सीन दिए. हालांकि कुछ सालों बाद ही उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. लेकिन आज भी मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती है. वहीं, फिल्में ना करने के बावजूद एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ जी रही हैं. चलिए तो आगे जानते हैं कहां-कहां से मल्लिका की कमाई होती और कितनी है उनकी नेटवर्थ?

कब और कहां हुआ मल्लिका का जन्म?

मल्लिका (Mallika Sherawat) का जन्म 24 अक्टूबर, 1976 को हरियाणा के रोहतक शहर में जाट परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस का परिवार उनके फिल्मी करियर के सख्त खिलाफ था. इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली. जिसकी वजह से काफी लंबे अरसे तक मल्लिका का परिवार उनसे खफा रहा था. लेकिन जब मल्लिका शेरावत की फिल्में चलने लगी तो उनके माता-पिता ने अपनी नाराजगी छोड़ दी और अपनी बेटी को अपना लिया.

कैसा शुरू हुआ करियर?

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपने करियर की शुरूआत अमिताभ बच्चन के साथ बीपीएल और किंग खान के साथ हुंडई सैंट्रो के टीवी एड से की थी. फिर उन्होंने फिल्म ‘ ख्वाहिश’ (2003) से बॉलीवुड में कदम रखा. जबिक फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ (2002) में उन्होंने कैमियों किया था. हालांकि उन्हें बतौर हीरोइन पहचान इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर’ से मिली थी. इसके बाद उनकी फिल्म आई ‘किस किस की किस्मत’ (2004), ‘बचके रहना रे बाबा’ (2005) , ‘शादी से पहले’ (2006), ‘डरना जरूरी है’ (2006), ‘प्यार के साइड  इफ्केट्स’ (2006), ‘वेलकम’ (2007), ‘हिस्स’ (2010), ‘थैक्यू’ (2011), ‘ डबल धमाल’ (2011), ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ (2011), ‘किस्मत लव पैसा’ (2012), ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ (2015) और RK/RKay (2021).

क्यों बना ली बॉलीवुड से दूरी?

बॉलीवुड फिल्मों के बाद हॉलीवुड में भी मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने खूब नाम कमाया था. वह जैकी चैन के साथ फिल्म “द मिथ” और 2010 में आई हॉलीवुड फिल्म “हिस्स” में इरफान पठान के साथ दिखाईं दी थी. वहीं, दो दशक तक फिल्मों में राज करने के बाद उन्हें बॉलीवुड में लीड रोल मिलने बंद हो गए. वह सिर्फ साइड किरदार बनकर रह गई थीं. जिसके कारण मल्लिका शेरावत ने बोल्ड फैसला लिया और इंडस्ट्री छोड़ दी. वहीं, सालों बाद मल्लिका शेरावत ने राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” (2024) से बॉलीवुड में कमबैक किया.

कहां-कहां से होती है मल्लिका शेरावत की कमाई? 

कमाई की बात करें तो मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) की कमाई फिल्मों, विज्ञापन और रियलटी शो से होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मल्लिका की कमाई हर महीने लगभग 2 करोड़ है. वह मौजूदा समय में एक फिल्म के लिए 30 लाख रूपये तक फिस लेती हैं और एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 20 लाख रुपए . जबकि कुछ मिनटों के डांस परफॉर्मेंस के लिए वह 1.5 करोड़ तक की मोटी रकम चार्ज करती हैं. वहीं, उनका खुद का एकमेकअप ब्रांड Kay भी है. जिससे वह हर साल करोड़ों के नोट छापती हैं.

मल्लिका शेरावत की कमाई मौजूदा समय में

क्रमांक कमाई का स्रोत विवरण अनुमानित वार्षिक कमाई (₹ में)
1 ब्रांड एंडोर्समेंट (Brand Endorsements) ब्यूटी, फैशन और हेल्थ प्रोडक्ट्स के विज्ञापन करती हैं ₹1-2 करोड़
2 इवेंट अपीयरेंस (Event Appearances) रियलिटी शो, अवॉर्ड फंक्शन और पार्टी में गेस्ट के रूप में शामिल होती हैं ₹50 लाख – ₹1 करोड़
3 वेब सीरीज़ और ओटीटी प्रोजेक्ट्स हाल के वर्षों में कुछ बोल्ड और रियल-लाइफ रोल निभाए हैं ₹1-1.5 करोड़ प्रति प्रोजेक्ट
4 अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स (International Projects) हॉलीवुड और इंडी फिल्मों से जुड़ी रही हैं ₹1-2 करोड़
5 रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट्स (Property & Investments) मुंबई और विदेशों में प्रॉपर्टी और इन्वेस्टमेंट से रिटर्न ₹50 लाख+
6 सोशल मीडिया प्रमोशन (Social Media Promotions) इंस्टाग्राम पर ब्रांड्स और कैम्पेन प्रमोट करती हैं ₹5-10 लाख प्रति पोस्ट
7 पब्लिक स्पीकिंग और इवेंट्स (Motivational Talks) महिला सशक्तिकरण और सेल्फ-ग्रोथ इवेंट्स में बोलती हैं ₹10-20 लाख प्रति इवेंट

मल्लिका शेरावत की नेटवर्थ

CelebrityNetWorth के मुताबिक 49 साल की मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) अब 172 करोड़ की मालकिन बन चुकी हैं. पर्सनल लाइफ और करियर में उतार चढ़ावों के बावजूद वह लग्जरी लाइफ जी रही हैं. उनका घर लॉस एंजिलेस में हैं. एक्ट्रेस का 100 करोड़ का आलिशान घर चारों और से पेड़-पौधे से घिरा हुआ है और आधुनिक और देहाती शैली के मिश्रण से बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें: मर्डर फिल्म में इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन देने पर सालों बाद मल्लिका शेरावत का दर्द, बोलीं – मुझे गिरी हुई औरत समझने लगे थे लोग

पिता के नाराज होने पर मल्लिका शेरावत ने ठुकराया सरनेम, कह दी थी ये बात…

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...