Mark Zuckerberg'S Wife Was Surprised To See The Price Of Anant Ambani'S Watch In Crores.
Anant Ambani : सोशल मीडिया पर इस समय अंबानी परिवार छाया हुआ है। प्री वेडिंग से लेकर हर छोटी-छोटी चीजें इस इस समय हुई खूब सूर्खियां बटोर रही है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अंनत अंबानी (Anant Ambani) का नाम भी अब देश के साथ विदेशों में भी मशूहर हो गया है। जल्द ही उनकी शादी राधिका मर्चेंट से होने वाली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अनंत अंबानी की घड़ी की कीमत सुनकर मार्क जुकरबर्ग की पत्नी का रिएक्शन वायरल हो रहा है। बहरहाल, वायरल वीडियो के बाद अब हर कोई इस घंड़ी की कीमत जानने के लिए उत्सुक है।

Anant Ambani की घड़ी की कीमत है करोड़ों में

Video : करोड़ों में है अनंत अंबानी की घड़ी की कीमत, जिसे देखकर मार्क जुकरबर्ग की पत्नी की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम 

अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने प्री वेडिंग कार्यक्रम की खबरें हर न्यूज चैनल और अखबरों में छाई हुई है। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत बचपन से ही आलिशान जिंदगी और महंगी चीजों के आदी है। ऐसे में उन्हें अपनी शादी की प्री वेडिंग के हर आयोजन में महंगे कपड़े और हर मौके पर नई घड़ी के साथ देखा गया है। उन्होंने एक ऐसी महंगी घड़ी पहनी है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इस घड़ी में हीरे जड़े हुए है। जिसकी कीमत का अंदाजा भी लगाना एक आम इंसान के लिए काफी मुश्किल है।

यहां देखें वीडियो

गुजरात को रौंदकर दिल्ली ने RCB का किया बंटाधार, तो ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर! जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

मार्क जुकरबर्ग  की पत्नी घड़ी की कीमत सुन हुई दंग

Video : करोड़ों में है अनंत अंबानी की घड़ी की कीमत, जिसे देखकर मार्क जुकरबर्ग की पत्नी की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम 

खबरों के अनुसार अनंत अंबानी (Anant Ambani) की घड़ी की कीमत घड़ी की कीमत 14,00,00,000 करोड़ रूपये है। वहीं, प्रीवेडिंग से जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अनंत अंबानी, अकाश अंबानी और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। मार्क और उनकी पत्नी प्रिसला मुकेश अंबानी के छोटे लाडले से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच उनकी पत्नी का ध्यान अनंत की घड़ी पर जाता है। जिसे देखकर वह दंग हो जाती है और उत्सुकता के साथ घड़ी के बारे में पूछने लगती है। अब तक इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।

ये भी पढ़े : ध्रुव जुरेल ने इन 2 खिलाड़ियों का करियर किया खत्म, दोनों जल्द ही लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...