Akshay Kumar Milind Soman

मुंबई, Milind Soman support of Akshay Kumar: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार विमल पान मसाला का विज्ञापन कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। लेकिन, जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने तंबाकू ब्रांड के ऐड को छोड़ने का फैसला लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से मांफी भी मांग ली है। मालूम हो कि, गुटखा का विज्ञापन करने के बाद अक्षय कुमार को काफी ट्रोल किया जा रहा था। हालांकि इस बीच कई सेलेब्स का एक्टर के सपोर्ट में रिएक्शन भी आया। वहीं अब मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Akshay Kumar

अक्षय कुमार के सपोर्ट अब उतरे Milind Soman

आपको बता दें कि, मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) अक्षय कुमार के सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने ट्वीट कर एक्टर के तबांकू ऐड को छोड़ने के फैसले को सही बताते हुए ट्वीट किया है। मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने ट्वीट किया- अक्षय आपने सही फैसला लिया, चाहे जो भी वजह हो। मालूम हो कि, वहीं इसके पहले अभिनेता अजय देवगन अक्षय कुमार के सपोर्ट में सामने आए थे।

अक्षय के सपोर्ट में अजय देवगन ने कही ये बात

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, किसी भी चीज का विज्ञापन करना किसी का भी व्यक्तिगत मामला होता है। हम इतने परिपक्व हैं कि अपने फैसले खुद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ प्रोडक्ट्स नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जो नुकसान नहीं पहुंचाते। मैं इलायची का विज्ञापन कर रहा हूं।

Ajay Devgan Akshay Kumar

अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर कर मांगी माफी

गौरतलब है कि, ट्रोल होने के बाद अक्षय कुमार ने मांफी मांगते हुए पोस्ट में लिखा, “आई एम सॉरी। मैं अपने सभी चाहने वालों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आपके रिएक्शन ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। हालांकि मैंने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना कभी करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन पर आप सभी की फीलिंग्स का सम्मान करता हूं। पूरी विनम्रता के साथ मैं पीछे हटता हूं।

Akshay Kumar

इंडोर्समेंट फीस को देंगे दान

अक्षय कुमार ने आगे कहा कि, मैंने निर्णय लिया है कि इंडोर्समेंट की फीस को मैं किसी अच्छे कार्य में दान दे दूंगा। ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट के लीगल ड्यूरेशन तक मेरे विज्ञापन को ऑन एयर कर सकती है। लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य के फैसले बहुत सोच समझकर लूंगा। बदले में मैं आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और दुआओं की कामना करता हूं। अक्षय कुमार”।

रिलीज के पहले ही दिन ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट Jersey, जानें क्या है पूरा मामला