Mirzapur-2-Munna-Tripathis-Wife-Isha-Talwar-Is-Very-Glamorous-And-Bold-In-Real-Life

Isha Talwar: सुपरहिट वेबसीरीज (Web Series) ‘मिर्ज़ापुर 3’ (Mirzapur 3) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मिर्जापुर की ‘माधुरी भाभी’ यानी ‘ईशा तलवार’ (Isha Talwar) का नाम तो आपको याद ही होगा। ईशा तलवार ने भी मिर्ज़ापुर सीजन 3 की शूटिंग खत्म कर ली है। इस बात की जानकारी खुद ईशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।

वेब सीरीज मिर्जापुर से कई कलाकारों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। मिर्ज़ापुर में अपनी एक्टिंग से फैंस को प्रभावित करने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) पिछले कई सालों से साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। इस लोकप्रिय वेबसीरीज में यूपी की सीएम और मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी का रोल बेहद पसंद किया गया। मिर्ज़ापुर में साड़ी में लिपटी हुई नजर आने वाली ईशा तलवार रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और खूबसूरत हैं। आइये आपको बताते है ईशा के बारे में…

फिल्मी बैकग्राउंड से हैं Isha Talwar

ईशा तलवार (Isha Talwar) मिर्ज़ापुर-2 वेब सीरीज में भले ही साड़ी में लिपटी हुई नज़र आई हो, लेकिन असल में वो बहुत ज्यादा हॉट और सुन्दर हैं। फिल्मों में आने से पहले ईशा तलवार 40 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर चुकी है। ईशा का बैकग्राउंड भी फिल्मी रहा है। ईशा के पिता बोनी कपूर के साथ एक्जीक्यूटिव प्रोडयूसर के रूप में काम करते हैं। इसके अलावा उनके भाई भी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम करते हैं। मिर्ज़ापुर वेबसीरीज में काम करने के बाद ईशा की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी है।

मिर्ज़ापुर -2 के मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड, हॉटनेस देखकर आप भी जाएंगे मचल, दिल पर नहीं कर पाएंगे काबू 

13 साल की उम्र में शुरू हुआ था फिल्मी करियर

ईशा तलवार
ईशा तलवार

ईशा तलवार (Isha Talwar) ने बचपन से ही अभिनय शुरू कर दिया था। ईशा अनिल कपूर की फिल्म हमारा दिल आपके पास है में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में नजर आ चुकी हैं। उस समय ईशा की उम्र महज 13 साल थी। साल 2017 में वह सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।

डांसिग में माहिर हैं ईशा

ईशा तलवार
ईशा तलवार

22 दिसंबर 1987 को जन्मी ईशा (Isha Talwar) डांसिंग में माहिर हैं। ईशा ने साल 2004 में मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस डांस स्कूल से जैज, हिप हॉप और साल्सा जैसी डांस शैली सीखी है। उनकी शैक्षिक योग्यता की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2008 में मुबंई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। ईशा तलवार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में मलयालम फिल्मों से की थी। इसके अलावा ईशा ने साल 2018 में सैफ अली खान के साथ कालाकांडी में भी काम किया है।

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड 

ईशा तलवार
ईशा तलवार

पर्दे पर साड़ी में लिपटी हुई बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आने वाली ईशा (Isha Talwar)रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस है। ईशा के 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर दर्जनों बोल्ड तस्वीरें मौजूद हैं। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो ईशा करोड़ो की संपत्ति की मालकिन हैं। साथ ही,वह लग्जरी कार का भी शौक रखती हैं। एक्ट्रेस के पास बीएमडब्लयू और ऑडी जैसी गाड़ियां मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: पहले श्रीलंका को 50 रनों पर किया ढेर, फिर 6 ओवरों में ही किया खेल खत्म, भारत ने 10 विकेटों से एशिया कप 2023 का फाइनल जीता

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, पृथ्वी शॉ-चेतेश्वर पुजारा की हुई वापसी, अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम की घोषित