साउथ के सुपरस्टार अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal)को कौन नहीं जानता होगा। अभिनेता मोहनलाल साउथ का जाना मान नाम हैं। साउथ एक्टर मोहनलाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1978 में थिरानोत्म फिल्म से की थी। मोहनलाल (Mohanlal)ने साउथ की लगभग 340 फिल्मों में काम किया हैं और इन में से अधिकतर फिल्में सुपरहिट रही हैं। अभिनेता ने अपनी पहली फिल्म फिल्म ‘थिरनोत्तम’ से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी लेकिन यह फिल्म किसी वजह से रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्में की जो सभी हिट रही। धीरे धीरे मोहनलाल साउथ का बड़ा नाम बन गए।
अभिनेता मोहलाल (Mohanlal) को उनकी एक्टिंग के लिए चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका हैं साथ ही भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका हैं। अभियन की दुनियाँ में आने से पहले मोहनलाल (Mohanlal)एक पेशेवर पहलवान थे। फिल्मों में फेसम होने के साथ ही कई अभिनेता साउथ में अपने लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। साउथ एक्टर कई करोड़ों की सम्पति के भी मालिक हैं। आज अभिनेता अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं और साउथ एक्टर मोहनलाल के विषय में।
साउथ एक्टर मोहनलाल जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
साउथ अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal)के पास कई लग्जरी गाड़ियों का क्लेकशन मौजूद हैं। जिसमें बीएमडब्ल्यू, जगुआर, रेंज रोवर, मर्सडीज बेंज जैसी ब्रांडेड कारें शामिल हैं।
अभिनेता की साल की कमाई हैं करोड़ों में
अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal)के पास दुबई के बुर्ज खलीफा में अपना खुद का एक घर हैं। उनका यह फ्लैट 29वें फ्लोर पर हैं। साल 2013 में मोहनलाल ने यह घर खरीदा था। एक रीपोर्ट के अनुसार अभिनेता की साल की कमाई 212 करोड़ रूपए हैं।
अभिनेता को कहा जाता हैं साउथ का अम्बानी
साउथ अभिनेता मोहलाल (Mohanlal)एक्टिंग के अलावा रेस्टोरेंट और मसाला पैकेजिंग का बिजनेस भी करते हैं। उन्हें साउथ अम्बानी के नाम से भी जाना जाता हैं। इसके साथ ही वह फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मैक्सलेब सिनेमा और एंटरटेनमेंट के ऑनर भी हैं।
एक फिल्म के लिए मोहलाल चार्ज करते हैं करोड़ों रूपए
मीडिया रीपोर्ट के अनुसार साउथ अभिनेता मोहलाल (Mohanlal)फिलहाल एक फिल्म के लिए करीब 3.5 करोड़ रूपए फिस लेते हैं और इंडोर्समेंट के लिए करीब 50 लाख रूपए तक चार्ज करते हैं।