नोरा फतेही अपने अदाओं और जल्वों के कारण आए दिन सुर्खिया बटोरती रहती है। हाल ही में उनका एक गाना नाच मेंरी जान में वो गुरु रंधावा के साथ देखी गई। लोगों द्वारा इस गाने को कई प्रतिक्रियायें मिल रही है। उनका एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी। नोरा से जब कपिल शर्मा ने पूछा कि आप खुद ही एक स्टार, लेकिन आपका क्रश किस बॉलीवुड एक्टर पर हैं। तब नोरा बताती है कि उन्हें बॉलीवुड का सिर्फ एक ही हीरो पसंद हैं और वो हीरो और कोई नहीं ऋतिक रोशन है।
ऋतिक रोशन है मेरा क्रश
जिसे वह दिल से प्यार करती हैं। वह है ऋतिक रोशन। नोरा कहती है कि मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। मैं उन्हें काफी दिनों से फालो कर रही हूं। मेरा क्रश ऋतिक रोशन हैं। नोरा की दिली इच्छा है कि वह ऋतिक रोशन संग फिल्म करें। इसके अलावा नोरा ऋतिक जैसा शानदार डांस करना चाहती हैं। वह कहती है कि जिसके लिए मैं प्रयास भी करती हूं लेकिन उस तरह के मूव्स नहीं आते हैं। नोरा की ये इच्छआ कब पूरी होगी इसका जवाब तो वस भगवान के पास ही है।
नई फिल्म के साथ जल्द नजर आएंगे ऋतिक
ऋतिक जल्द ही नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। पिछले साल उन्होंने ‘वार मूवी से सबके दिलों में जगह बनाई थी। इस मूवी के बाद कोविड-19 का दौर चला जो अभी भी जारी हैं। फिलहाल ऋतिक तलाकशुदा है और वह सिंगल हैं। ऋतिक सोशल मीडिया में ज्यादा रूचि नहीं लेते है वह कभी-कभार एक्टिव देखे जाते हैं।
जहां वह अपने विचार शेयर करते रहते हैं। वहीं दूसरी ओर नोरा का गाना नाच मेरी रानी वीडियो सोशल मीडिया यूट्यूब पर आग लगा रहा हैं। इसे अब तक कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को टी-सिरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है।