मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज 93वीं जयंती हैं। बेशक से आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी लोगों के दिलों में उनकी जगह कम नहीं हुई हैं। वहीं आज लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की 93वीं जयंती के दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में एक चौक का उद्घाटन किया गया हैं। चौक के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा हैं कि,
“लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी ही साधिका थीं जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत किया।”
प्रधानमंत्री जी ने Lata Mangeshkar को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता जी की 93वीं जयंती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए आगे कहा कि, “मेरी कितनी ही यादें हैं उनके साथ, कितनी ही भावुक और कभी न भूलने वाली यादें हैं। जब भी मेरी उनसे बात होती, उनकी आवाज सुन कर मैं हमेशा ही मंत्र-मुग्ध हो जाता था। मोदी जी ने आगे कहा, “मुझे याद है जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन पूर्ण हुआ था तो मेरे पास लता (Lata Mangeshkar) दीदी का फोन आया था। वह बेहद खुश थी, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरकार राम मंदिर के निर्माण की शुरूआत हो गई हैं।
लता मंगेशकर का नाम हमेशा के लिए हुआ स्थापित
On this occasion, I, on behalf of my countrymen, pay my heartfelt tributes to Bharat Ratna Lata Ji… I've a lot of pleasant memories with her, her voice used to mesmerize me every time. She called me in happiness when Bhoomi Poojan of Ayodhya's Ram temple got completed: PM Modi pic.twitter.com/q55mvKpnuR
— ANI (@ANI) September 28, 2022
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं और उन से पहले लता (Lata Mangeshkar) दीदी का नाम, अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया हैं। लता दीदी के नाम पर बना ये चौक हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा का काम करेंगा। ये बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, विकास की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना, ये भी हमारा धर्म हैं।
लता मंगेशकर चौक का हुआ उद्घाटन

जानकारी के अनुसार लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) चौक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया हैं। उन्होंने राम कथा पार्क में अयोध्या के नए लता चौक का उद्घाटन अपने हाथों से किया हैं। बता दें कि, अयोध्या की सरयू नदी के तट पर नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया हैं। इसी का नाम लता मंगेशकर चौक रखा गया हैं।
यह भी पढ़िये :
बर्थडे स्पेशल: लता मंगेशकर को भी हुआ था प्यार, लेकिन इस वजह से नहीं हो पाई शादी|