नई दिल्ली- कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में कई सेलेब्स ने शादी के बंधन में बंधकर व सगाई कर फैन्स को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ शादी कर ली है।
एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को वाकई सरप्राइज दिया है। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूनम पांडे और सैम बॉम्बे दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
पूनम इन तस्वीरों में दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। पूनम पांडे और सैम बॉम्बे की शादी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। पूनम की शादी की तस्वीरों पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। पूनम शादी की इन तस्वीरों में नेवी ब्लू कलर का लहंगा पहने नजर आ रही हैं, वहीं सैम बॉम्बे भी ब्लू कलर की ही शेरवानी पहने दिख रहे हैं। बताते चलें कि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।
https://www.instagram.com/p/CE-9I8vppaL/?utm_source=ig_embed
एक्ट्रेस पूनम पांडे ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-
”अगले सात जन्म मैं तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं”।
इसपर सैम ने कमेंट करते हुए लिखा कि
”बिल्कुल मिसेज बॉम्बे”।
बता दें कि पूनम और सैम बॉम्बे दोनों केवल एक दूसरे को ही इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
लॉकडाउन के बीच इन सेलेब्स की सगाई और शादी की खबरें सामने आईं
– कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड निधी मौनी सिंह से सगाई कर ली।
– एक्टर राणा दग्गुबाती ने कोरोना काल के बीच 8 अगस्त को मिहिका बजाज से शादी की थी।
– फिल्म ‘साहो’ के निर्देशक सुजीत रेड्डी ने दो अगस्त को हैदराबाद में प्रवल्लिका से शादी रचाई।
– एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने दिल्ली निवासी रोहित सरोहा के साथ 7 अगस्त को नई दिल्ली में शादी रचाई थी।
– भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और मशहूर डांसर धनश्री वर्मा ने 8 अगस्त को सगाई की थी।