महज 50 रूपये के लिए ऑटो चलाते थे Raju Srivastav, कुछ इस तरह के संघर्षों से भरा रहा था पूरा जीवन
महज 50 रूपये के लिए ऑटो चलाते थे Raju Srivastav, कुछ इस तरह के संघर्षों से भरा रहा था पूरा जीवन

कॉमेडी की दुनिया के मशहूर और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) काफी समय से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। लेकिन जिंदगी की लंबी जंग लड़ने के बाद भी उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। जब वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। जिस के बाद उन्हें आनन – फानन में अस्पताल ले जाया गया था।

कॉमेडी किंग को काफी समय तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। इसके बावजूद उनकी सेहत में कोई अंतर नहीं आया था। आखिरकार जिंदगी की 42 दिनों तक जंग लड़ने के बाद राजू ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

Raju Srivastav अपने बचपन से ही करते थे कॉमेडी

महज 50 रूपये के लिए ऑटो चलाते थे Raju Srivastav, कुछ इस तरह के संघर्षों से भरा रहा था पूरा जीवन
महज 50 रूपये के लिए ऑटो चलाते थे Raju Srivastav, कुछ इस तरह के संघर्षों से भरा रहा था पूरा जीवन

दरअसल कॉमेडी की दुनिया के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को अपने बचपन से ही लोगों को हंसाने का शौक था। बता दें कि कानपुर साल 1988 में जन्में राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया में करियर बनाने के लिए मुंबई पहुंचे थे। हालांकि उनका यह सफर कभी आसान नहीं रहा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों के बारे में बताया था।

राजू श्रीवास्तव ने बंया किया अपना दर्द

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब वह मुंबई जैसी मायानगरी में आए थे तो उस समय एक कॉमेडियन को कुछ नहीं समझा जाता था। उस समय कॉमेडी सिर्फ जॉनी वाकर से शुरू होती थी और जॉनी लिवर पर खत्म हो जाती थी। राजू  ने आगे बताया कि, शुरुआती दौर में उन्हें काम नहीं मिल पाया था, जिसकी वजह से उन्हें पैसों की तंगी रहा करती थी। 

घर चलाने के लिए ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग 

महज 50 रूपये के लिए ऑटो चलाते थे Raju Srivastav, कुछ इस तरह के संघर्षों से भरा रहा था पूरा जीवन
महज 50 रूपये के लिए ऑटो चलाते थे Raju Srivastav, कुछ इस तरह के संघर्षों से भरा रहा था पूरा जीवन

बता दें कि राजू श्रीवास्तव  (Raju Srivastav) ने अपने करियर के शुरूआती दिनों में घर को चलाने के लिए ऑटो भी चलाया था। उन्होंने अपने इंटरव्यू में आगे बताया था कि, ऑटो चलाते समय वह सवारी को जोक सुनाते थे और उन्हें खूब हंसाते थे। जिस की वजह से खुश होकर न सिर्फ सवारी उन्हें किराया देती थी बल्कि टिप भी देकर जाते थे। राजू को अपनी सवारी की वजह से अपना पहला ब्रेक मिला था। जिस के बाद से उनके करियर की गाड़ी चल पड़ी थी। बता दें कि उस दौर में उन्हें महज 50 रूपये ही मिलते थे। 

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के रहे उपविजेता 

महज 50 रूपये के लिए ऑटो चलाते थे Raju Srivastav, कुछ इस तरह के संघर्षों से भरा रहा था पूरा जीवन
महज 50 रूपये के लिए ऑटो चलाते थे Raju Srivastav, कुछ इस तरह के संघर्षों से भरा रहा था पूरा जीवन

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने आगे बताया कि, जब वो स्ट्रगल के दिनों में किसी बर्थडे पार्टी में कॉमेडी करते थे को उन्हें 50 रुपये मिलते थे। हालांकि उन्हें लाफ्टर चैलेंज के जरिये बहुत ही कम समय में पूरे देश में पहचान मिली थी। इतना हीं नहीं बल्कि राजू कॉमेडियन द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के उपविजेता रहे थे। उन्होंने इस शो में गजोधर भैया का किरदार प्ले किया था। उनका यह रोल घर – घर बहुत मशहूर हुआ था। हर किसी के जुबान पर उस दौर में गजोधर भैया का नाम रहता था।

 

 

यह भी पढ़िये :

एक अनजान शख्स पहुंचा कॉमेडियन Raju Srivastava के पास सेल्फी लेने, अस्पताल प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा|

कॉमेडी किंग Raju Srivastava का हुआ निधन, दिल्ली के AIIMS में ली अपनी आखिरी सांस|