साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की हर अदा पर लाखों लोग मरते है। जितना वह बड़े पर्दे पर खूबसूरत दिखाई देती है, उतना ही वह असल जिंदगी में भी हैं। इसलिए उन्हें नेशनल क्रश कहा जाता है। हालांकि रश्मिका मंदाना की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता था। लोग उन्हें तरह तरह के कमेंट करते थे।
लेकिन रश्मिका (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू के साथ विजय देवरकोंडा संग अपने डेटिंग की वजह से खबरों में छाई हुई है। इसी बीच एक्ट्रेस एक इंवेट में भी पहुंथी थी। जहां उन्होंने एक किस्से के बारे में के बारे में खुलासा किया।
Rashmika Mandanna ने शेयर किया किस्सा
![विजय देवरकोंडा के साथ किसिंग सीन की वजह से Rashmika Mandanna को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा - &Quot;घंटो रोई मैं...... 2 विजय देवरकोंडा के साथ किसिंग सीन की वजह से Rashmika Mandanna को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा - &Quot;घंटो रोई मैं......](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/10/Geetha-Govindham-Movie-Still189-1024x684-1-300x200.jpg)
दरअसल साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म कॉमरेड में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) के बीच किसिंग सीन दिखाए गए थे। जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें अश्लील और पब्लिसिटी का भूखा बताया था। इस तमाम बातों की वजह से रश्मिका को उस समय काफी कुछ सहना पड़ा था। उस वक्त के बारे में याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि,
“ये सिलिसिला कई महीनों तक चला। कई दुखभरे लम्हे थे, कई दर्दभरी चीजें मैंने पढ़ीं और देखी। मुझे ऐसे सपने आ रहे थे जहां सभी लोगों ने मुझसे पीठ मोड़ ली हो और आप लगातार उनकी मदद मांग रहे हों।”
घंटो रोती थी एक्ट्रेस
![विजय देवरकोंडा के साथ किसिंग सीन की वजह से Rashmika Mandanna को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा - &Quot;घंटो रोई मैं...... 3 विजय देवरकोंडा के साथ किसिंग सीन की वजह से Rashmika Mandanna को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा - &Quot;घंटो रोई मैं......](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/10/wp6536157-300x169.webp)
रश्मिका (Rashmika Mandanna) ने आगे बताया कि, उन्हें जब भी ऐसे सपने आते थे तो आंख खुलने के बाद वह घंटो रोती थी। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, मैं अपने परिवार को ये कभी नहीं बता पाती थी कि मैं क्यों रो रही हूं। क्योंकि उस वक्त उनके लिए ये चीजें काफी नई थी और ऐसे में उनके लिए यह समझना काफी मुश्किल था।
रश्मिका इस फिल्म में देंगी दिखाई
![विजय देवरकोंडा के साथ किसिंग सीन की वजह से Rashmika Mandanna को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा - &Quot;घंटो रोई मैं...... 4 विजय देवरकोंडा के साथ किसिंग सीन की वजह से Rashmika Mandanna को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा - &Quot;घंटो रोई मैं......](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/10/Rashmika-Mandanna-300x175.jpg)
वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुडबाय’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म के जरिये वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जिसका इंतजार काफी समय से सभी को था। बता दें कि यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।