रेखा को जीवन में नही मिला पति का प्यार, पर इससे भी बड़ा दुःख इस बात का था

मुम्बई: बॉलीवुड के 66 वर्षीय एक्ट्रेस रेखा जो कि 180 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन उनका अब तक का सफर इतना आसान नही रहा.

रेखा ने सन 1966 में तेलगु फ़िल्म रंगुल रत्नम से एक बाल अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी . वही रेखा मुख्य अभिनेत्री के रूप में सावन भादों 1970 में उनकी पहली फ़िल्म को लेकर अपने करियर की शुरुआत की और रेखा 1970 के दशक के अंत में वो बॉलीवुड में सेक्स सिम्बल के रूप में उभरी.

रेखा को जीवन में नही मिला पति का प्यार, पर इससे भी बड़ा दुःख इस बात का था

वही रेखा के एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि मेरा रंग गहरा होने के कारण और दक्षिण भारतीय विशेषताओ के कारण हमें बॉलीवुड में बदसूरत बत्तख का बच्चा कहा जाता था.

रेखा को जीवन में नही मिला पति का प्यार, पर इससे भी बड़ा दुःख इस बात का था

तब उन्होंने लोगो की भेद धरना को बदलने की लिए संकल्प लिया जिसके बाद उन्होंने ऐसा कर के भी दिखाया. रेखा ने अपनी फिल्मों को सावधानी से चुनते गई और सन 1976 में उनकी पहली मज़ेदार फ़िल्म दो अनजाने में मस्त परफ़ोमेंस  के साथ फ़िल्म की थी और तब  उनके प्रसंशकों ने उनको एक नए अवतार में पसन्द किया.

रेखा को जीवन में नही मिला पति का प्यार, पर इससे भी बड़ा दुःख इस बात का था

रेखा और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया . जिसके बाद पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री की चर्चाए शुरू हो गयी . एक शादी शुदा आदमी के साथ रिश्ते में रहने के कारण  ही उस समय अखबारों और कई पत्रिकाओ में छापा करती थी . जिसके बाद रेखा को शादीशुदा पुरुष के साथ रिश्ते में रहने के साथ इनकी काफी आलोचना होती थी.

रेखा को जीवन में नही मिला पति का प्यार, पर इससे भी बड़ा दुःख इस बात का था

हालांकि कुछ समय बाद रेखा को 1978 में फिर एक बार अमिताभ बच्चन के साथ फ़िल्म मुक्कदर का सिकन्दर में एक साथ नज़र आये . वही यह फ़िल्म उस दशक की एक मशहूर फ़िल्म साबित हुई.

रेखा को जीवन में नही मिला पति का प्यार, पर इससे भी बड़ा दुःख इस बात का था

1990 में रेखा ने शादी करने का फैसला किया.उन्होंने मशहूर उद्योगपति मुकेश्मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली. हलाकि मुकेश ने अमेरिका में सुसाइड कर ली. रेखा के करीब रहने वालो ने ये बताया की वो समय रेखा के लिए बहुत ही कठिन था.

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सेवा कार्यों से विदेश राजदूत भी प्रभावित |

हिंदी जोक्स: पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था…दोपहर में पत्नी बोली: डिनर लो जी |

पाकिस्तान से लौटे शमसुद्दीन ने बताया पाक का नापाक सच, भारतीयों के साथ होता है ऐसा सलूक |

अनोखी परंपरा: दिवाली के अगले 3 दिन तक ब्राह्मणों का चेहरा नहीं देखते हैं गुर्जर, जानिए वजह |

GOLD PRICE: दिवाली के बाद सोने की कीमत में आया बड़ा बदलाव, जानिए नया भाव |

"