नई दिल्ली: ‘द कपिल शर्मा शो‘ लोगों को काफी पसंद आता है. शो से जुड़े कलाकार लोगों को काफी हंसाते हैं. साथ ही मेहमानों के साथ जमकर मस्ती मजाक करते हैं. आने वाले एपिसोड का के कुछ सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं..इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा मेहमान बनकर आने वाले हैं. दोनों की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते हैं.
इस बात से हर्ट हुआ रितेश देशमुख का ईगो
इन वीडियो में रितेश अपना दर्द साझा कर रहे हैं. वे कहते हैं कि बेंगलुरु में लोगों ने उन्हें जेनेलिया का पति कहकर पुकारा, जिससे उनका ईगो काफी हर्ट हो गया था. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
प्रोमो वीडियो में रितेश देशमुख ने कहा कि हम बेंगलुरु में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेल रहे थे. वहां पर दो लोग आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि सर जेनेलिया हसबैंड. वे बताते हैं कि इस बात पर उनका ईगो हर्ट हो गया और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यहां मैं जेनेलिया का पति हूं, लेकिन महाराष्ट्र में मैं रितेश भाई हूं.
महाराष्ट्र में इस नाम से जाने जाते हैं रितेश
इसी वीडियो में रितेश देशमुख आगे बताते हैं कि उन लोगों ने रितेश की बात का जवाब देते हुए कहा कि आप रितेश भाई केवल एक राज्य में हो, लेकिन आप जेनेलिया के पति केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश हो. रितेश देशमुख की बाते सुन सभी हंसते नजर आ रहे हैं. बता दें, कपिल शर्मा शो में काफी कलाकार आते हैं और सभी अपने जीवन से जुड़े मजेदार किस्से सुनाते हैं. लोगों का इस शो से खूब मनोरंजन होता है. इसके साथ ही टीआरपी की रेस में भी शो काफी आगे है.
कपिल ने पूछे मजेदार सवाल
इससे पहले भी एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रितेश से कपिल काफी मजेदार सवाल पूछ रहे हैं. वे रितेश से कहते हैं कि आपने जेनेलिया के साथ फेरे लिये थे या शपथ ग्रहण की थी. रितेश भी सवाल का काफी मस्त जवाब देते हैं.