सना खान

मुंबई: बिग बॉस में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सना खान ने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है. सना खान के इस फैसले ने उनके फैंस को चौंका दिया है. बता दें सना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी हैं. इतना ही नहीं सना ने मजहब का हवाला देकर बॉलीवुड छोड़ने की बात कही है. यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने मजहब का हवाला देकर अपने फ़िल्मी सफर को अलविदा कहा है. इससे पहले दंगल गर्ल व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी ऐसी ही वजह देकर बॉलीवुड को अलविदा कहा था.

https://www.instagram.com/p/CGFm-Q-AFEh/

जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए मेसेज में सना ने लिखा है, भाईयों और बहनों…आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं. मैं सालों से फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं.’

ये भी पढ़ें:धर्मेंद्र ने शेयर किया फॉर्महाउस का वीडियो, फैंस ने गार्डन देख कही ये बात….

दो सवालों का जवाब मुद्दत से तलाश रही हूं

पत्र में आगे सना ने लिखा है कि क्या इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों का जवाब मैं मुद्दत से तलाश रही हूं. खास तौर पर दूसरे सवाल का कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा. इस सवाल का जवाब जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए हैं और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुक्म के मुताबिक जिंदगी गुजारे और दौलत-शोहरत को अपना मकसद ना बनाए.

https://www.instagram.com/p/CGCbMk_gifn/

जायरा की राह पर चलीं सना खान

सना ने पत्र में लिखा, इस लिए मैं आज ये ऐलान करती हूं कि मैं अपने फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का इरादा पक्का करती हूं. बता दें कि सना से पहले कश्मीरी एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी ऐसी ही वजह देकर फिल्म इंडस्ट्री में काम ना करने का ऐलान किया था.

https://www.instagram.com/p/CE3W8mZAAes/

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं सना

बीते गुरुवार को इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान करने वाली सना खान बिग बॉस-6 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. सना मुंबई के धारावी में जन्मी हैं और उनके पिता मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं. ऐसे में अगर उनके फ़िल्मी सफर की बात करें तो वह फिल्म हल्ला बोल, जय हो, वजह तुम हो, टॉइलट-एक प्रेम कथा में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुकी हैं. इसके अलावा वो कई रियलिटी शो और वेब सीरीज का भी हिस्सा रही हैं.

 

 

 

ये भी पढ़े:

एक दिन में 100 से ज्यादा सिगरेट पी जाते थे अमिताभ बच्चन, हैरान कर देगी ये कहानी |

रिया के वकील ने कहा – उन्हें बर्बाद करने की कोशिश करने वालों को नहीं छोड़ेंगे |

BB 14: वीकेंड का वार में घर से बेघर हुई ये कंटेस्टेंट, सलमान ने सभी की लगाई क्लास |

आदित्य नारायण ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने का किया ऐलान |

सोनी पर “द कपिल शर्मा शो” के सेट पर दिखी कलाकारों की मस्ती |