संगीता और श्वेता के इन हॉट फोटोशूट को देख हिल गई थी टीवी इंडस्ट्री, एकांत में देखें

टीवी की दुनिया में एक समय ऐसा भी था जब श्वेता साल्वे और संगीता घोष के बीच आपस में ही कसक बनी रहती थी। इसी बीच दोनो एक्ट्रेस के बोल्ड फोटोशूट ने भी खूब सूर्खियां बटोरी । आज हम आपकों उन्हीं फोटोशूट की कुछ झल्कियां दिखाएंगे और उनके उस समय के कुछ खट्टी मीठी यादों से रूबरू भी कराएंगे।

मानव गोहिल के साथ कराया था फोटोशूट

संगीता और श्वेता के इन हॉट फोटोशूट को देख हिल गई थी टीवी इंडस्ट्री, एकांत में देखें

इस फोटोशूट के लिए संगीता घोष को मानव गोहिल का साथ मिला था। दोनों की केमेस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि ये फोटोशूट काफी लम्बे समय तक सूर्खियों में भी रहा था। आपकों बता दें कि संगीता घोष ने ये फोटो शूट फिल्म भंवरा के लिए करवाया था, जिसका निर्देशन धर्मेश दर्शन कर रहे थे। संगीता की अचानक आई इन फोटोज़ को उनके फैंस देखकर चौक गए थे और उनके कॉन्फिडेंस की काफी तारीफ भी की थी।

कवर पेज पर मिली थी जगह

संगीता और श्वेता के इन हॉट फोटोशूट को देख हिल गई थी टीवी इंडस्ट्री, एकांत में देखें

संगीता के इस फोटोशूट को एक मैगजीन के कवर पेज में जगह भी मिली थी। संगीता को सबसे ज्यादा तारीफे शो देश में निकला चांद से मिली थी। संगीता ने अपना ये फोटो शूट बिकनी में कराया था और फोटोज़ को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि संगीता को बिकनी पहनने से बिल्कुल भी हिचक थी। उनके फेस पर आत्म विश्वास की किसी प्रकार की कमी ना दिख रही थी।

श्वेता साल्वे भी नहीं रही थी पीछे

संगीता और श्वेता के इन हॉट फोटोशूट को देख हिल गई थी टीवी इंडस्ट्री, एकांत में देखें

संगीता के इतने हॉट फोटो शूट को देखकर श्वेता ने भी कई हॉट फोटोशूट कराए थे, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। संगीता की फोटोज़ को देखने के बाद श्वेता साल्वे ने एजाज खान के साथ काफी बोल्ड फोटोशूट कराए थे , जिसके बाद  उन्होंने काफी सुर्खिया बटोरी थी।

आपकों बता दें कि 1999 में श्वेता ने फिल्मो का सफर भी शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ था। आखिरी बार श्वेता को लाइफ ओके के सीरियल ‘एक था चन्दर एक थी सुधा’ में देखा गया था। 2006 में श्वेता ने सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और शो की फाइनलिस्ट भी बनी थी।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

अरबपति होने के बाद भी सादगी में रहना पसंद करती है ये एक्ट्रेस |

इरफान पठान करेंगे फिर क्रिकेट मैदान में वापसी, इस टीम से खेलते आयेंगे नजर |

आईपीएल से संन्यास पर महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताया 2021 का प्लान |

चाय बेच 2 बच्चों को पढ़ाता था पिता, सोनू सूद ने ऐसे पहुंचाई मदद |

कई फेस्टिवल और स्पेशल ट्रेनें रद्द, यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *