मुंबई : बॉलीवुड स्टार किड सारा अली खान ने अभी तक कई हिट फ़िल्में दी हैं. सारा की फिल्म “केदारनाथ” बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. जिसके बाद दिसंबर में सारा की दुसरी हिट फिल्म “सिंबा” रिलीज़ हुई. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. चलिए आज हम आपको सारा की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं……..
पांच साल पहले सारा ने अपने माता-पिता को देखा था साथ
कुछ दिन पहले सारा ने अपने पिता सैफ और माँ अमृता को लेकर बहुत सारे खुलासे किए. सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने माता-पिता को याद करते हुए बताया कि आखिरी बार उन्होंने पांच साल पहले दोनों को साथ देखा था. जिसके बाद सारा भावुक हो गई और उनकी आँखे नम हो गई. सैफ अली खान और अमृता को तलाक लिए हुए बहुत लम्बा समय हो चूका है. इस दौरान दोनों अलग रहते हैं. अमृता ने सैफ से अलग होने के बाद अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की है.
कोलंबिया में साथ किया था डिनर
सारा ने बताया कि “जब पापा मुझे कोलंबिया यूनिवर्सिटी छोड़ने गए थे तब उस वक्त मेरी मां भी मेरे साथ थीं”. वह समय सच में बहुत अच्छा था. हमने वहां साथ में डिनर भी किया था. सारा ने आगे कहा कि,
“वह मुझे कॉलेज छोड़कर चले गए. मुझे हल्की सी झलक याद है कि उस रात मां मेरा बिस्तर ठीक कर रही थीं और पापा लैंप का बल्ब लगा रहे थे. इस धुंधली और खूबसूरत याद को मैं अपने साथ हमेशा संजोए रखना चाहती हूं”.
सारा बाक़ी स्टारकिड्स की तरह होना चाहती हैं इंडिपेंडेंट
कुछ दिनों पहले सारा ने अपनी माँ अमृता का घर छोड़ दिया था. वो अपनी कार में घर का सामान रखवाते हुए नजर आई थीं. जब सारा से इसकी वजह जानने की कोशिश की गई तब सारा ने बताया कि वो और स्टारकिड्स की तरह इंडिपेंडेंट होना चाहती हैं, जिस वजह से उन्होंने अपने घर से अलग रहने का फैसला लिया है.