बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान के आज लाखों चाहने वाले हैं. आज पूरी दुनिया शाहरुख खान को जानती है, और खूब पसंद भी करती है. उनकी कई पुरानी मशहूर फिल्मों के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर सुनने को मिल जाते हैं. शाहरुख खान ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम करके लोगों का अपना दीवाना बना दिया है. SRK सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोगों के दिलों पर राज करते हैं.
शाहरुख खान ने सिर्फ बड़े पर्दे पर ही अपना जलवा नहीं बिखेरा है, बल्कि कई बड़े-बड़े कपल्स के लिए उनके वेडिंग-डे पर भी खूब धमाल मचा चुके है, और पार्टी में खूब चार चांद भी लगाए हैं. अपनी शादी की पार्टी में हर दूल्हा और दुल्हन अपने अलग अंदाज में मौजूद होते है, लेकिन अगर साथ ही साथ इस खास मौके पर उनको अपना पसंदीदा एक्टर सामने देखने को मिल जाए तो बात ही कुछ और होती है.
शादी पार्टी में एक परफॉर्मेंस के लेते हैं इतने करोड़ रुपए
अपनी शादी पार्टी में हर कपल कुछ खास तैयारियां करना चाहते हैं, जिसमें वह करोड़ों रुपए भी खर्च कर देते हैं. पार्टी को खास बनाने के लिए यह लोग बॉलीवुड के बड़े-बड़े और पसंदीदा स्टार को भी अपनी शादी में बुलाने के लिए करोड़ों रुपए की फीस देने के लिए तैयार रहते हैं.
हाल ही में एक बड़ी हाई प्रोफाइल शादी पार्टी में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को दुबई में परफॉर्मेंस करने के लिए बुलाया गया था, जिसमें उन्होंने धमाकेदार परफॉर्मेंस की थी, परफॉर्मेंस करने के बाद उनको करीब 8 करोड़ रुपए की फीस अदा की गई थी. हमेशा की तरह ही शाहरुख खान ने पार्टी में चार चांद लगा दिए और अपने फैंस को खुश कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, पहले SRK किसी भी शादी पार्टी में परफारमेंस करने के लिए एक करोड़ रुपए फीस लेते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी.
वैसे तो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने निजी जिंदगी में काफी बिजी रहते हैं, जिसकी वजह से वह शादी पार्टियों में नहीं जा पाते. फिर भी वह कुछ खास और बड़ी पार्टियों के लिए समय निकाल लेते हैं. सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान कुछ ऐसी पार्टियों में ही शामिल होते हैं, जिन्हें वो व्यक्तिगत रूप से जानते हो, और उन्हीं में शिरकत करना पसंद भी करते हैं.