Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को अब 5 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी उनका परिवार और फैंस उन्हें भूले नहीं हैं. 14 जून 2020 को वह अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए मिले थे. लेकिन सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए थे, जो आज तक नहीं सुलझे हैं. उनके परिवार और प्रशंसकों ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरी साजिश की बात कही थी. अब खुद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दुनियाभर के आगे अपने भाई की मौत पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
Sushant Singh Rajput की बहन ने मौत पर उठाए सवाल
दरअसल, श्वेता सिंह कीर्ति हाल ही में पत्रकार शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंची. जहां उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर कई बड़े खुलासे किए. शुभंकर से बातचीत दौरान उन्होंने बताया कि, अब तक उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके भाई ने सुसाइड किया है.
क्या कहती है सुशांत की मौत पर सीबीआई की रिपोर्ट?
वहीं सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट् की बात करें तो CBI ने मौत में किसी भी मौजूदगी से इनकार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिया भी सुंशात सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत में शामिल नहीं हैं. वह सुसाइड से 6 दिन पहले ही सुंशात के फ्लैट से चली गई थी. एक्ट्रेस ने वहां से अपना गिफ्ट किया गया लैपटॉप और रिस्टवॉच ही ली थी. इतना ही नहीं, एजेंसी को इस बात के भी कोई सबूत नहीं मिला कि रिया ने उनके पैसों पर कब्जा किया.
कैसे हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत?
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत 14 जून, 2020 को उनके मुंबई स्थित घर में फांसी लगाने से हुई थी. उनकी मौत की खबर ने पूरे देश में बॉलीवुड के खिलाफ बगावत छेड़ दी थी. वहीं, मुंबई पुलिस, ईडी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कई जाँचें की गई थीं। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. सभी एजेंसियों ने ये ही कहा कि, सुशांत की मौत सुसाइड से हुई है. लेकिन श्वेता सिंह के नए बयानों ने एक फिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बहस को जिंदा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन भाई को याद कर इमोशन हुई सुशांत सिंह राजपूत की बहन, कहा ‘तुम अभी भी मेरे…..’
सुशांत सिंह राजपूत के घर में अदा शर्मा को डराती है एक्टर की आत्मा, कहा – मुझे उस घर की….
