बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री और साउथ इंडस्ट्री का हमेशा से ही पुराना रिश्ता रहा हैं। चाहे यह रिश्ता खट्टा रहा हो या मीठ्ठा। साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू ( Mahesh babu) के तो सभी फैन होगें ही। महेश बाबू फिल्मी गलियारों में हमेशा सुर्खियों में भी बने रहते हैं। लेकिन इस बार महेश बाबू मीडिया में दिए गए एक बयान की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरसल एक ट्रेलर रिलीज के अवसर पर महेश बाबू ने बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर बयान दिए है कि, जिस से हर कोई हैरान हैं।
बचपन से देखा था बड़ा बनने का सपना
फिल्म रिलीज के मौके पर महेश बाबू ( Mahesh babu) ने मीडिया से सवाल किया की क्या वह बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने वाले हैं। इस सवाल महेश बाबू ने जवाब दिया की बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड ही नहीं कर पाएगा। मैंने जहाँ से शुरू किया था मैं रहना भी वहीं चाहता हूँ। मैंने बचपन से ही बड़ा आदमी बनने का सपना देखा था। यह सपना मेरा साउथ इंडस्ट्री में भी पूरा हो गया हैं। मैं बॉलीवुड में जाकर अपना समय बेकर नहीं करना चाहता। मैं जहाँ हूँ बहुत खुश हूँ।
साउथ के सबसे मंहगे सुपरस्टार हैं महेश बाबू
महेश बाबू ( Mahesh babu) के इस बयान से सभी हैरान हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि महेश बाबू एक फिल्म के लिए कितनी फिस चार्ज करते हैं जो बॉलीवुड ( bollywood) के लिए ऐसी बात कह रहे हैं। महेश बाबू के इस बयान से दोनों इंडस्ट्री में उथल पुथल मचा दी हैं। हर कोई अब महेश बाबू की फिस जानना चाहता हैं। यह तो सभी को पता हैं महेश बाबू साउथ के सबसे मंहगे स्टार हैं। जिनकी पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हीट साबित होती हैं।
बचपन से ही कि थी अभिनय की शुरूआत
महेश बाबू (Mahesh babu) का जन्म 9 अगस्त 1975 में हुआ था। महेश बाबू ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत भाई रमेश बाबू की फिल्म ‘नीदा’ से की थी। उस समय महेश बाबू की उम्र 4 साल थी। आज के समय में महेश बाबू साउथ इंडिया के जाने माने सुपरस्टार हैं। पूरे इंडिया में महेश बाबू की फिल्मों के सभी फैन हैं। इस समय महेश बाबू की साउथ इंडस्ट्री में फिस की बात करें तो, पहले महेश बाबू (Mahesh babu) एक फिल्म के 55 करोड़ चार्च करते थे। वहीं अब महेश बाबू ने अपनी फिस बढ़ा के 80 करोड़ कर दी हैं। आगे देखने वाली बात होगी की महेश बाबू के इस बयान पर साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में इस बयान पर क्या जंग छिड़ती हैं।