Bollywood Stars: बॉलीवुड में हर साल नए चेहरे देखने को मिलते हैं, जो अपनी मेहनत से मुकाम भी हासिल करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो दो-तीन फिल्में करने के बाद इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई. हालांकि फिर इन सितारों (Bollywood Stars) की चमक ऐसे फिकी पड़ी कि वह अपने घर से ही गायब हो गए. सालों ढूंढने के बाद भी उनके परिवार और पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. चलिए तो जानते हैं, कौन हैं यह स्टार्स…….
कौन हैं यह Bollywood Stars जो सालों पहले हुए गुम?
1.राज किरण
17 जून 1949 में जन्में राज किरण (Bollywood Stars) इंडस्ट्री का मशहूर नाम थे. उन्होंने 1970 और 80 के दशक के बीच कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. राज ने अपने करियर की शुरूआत 1975 में ‘कागज की नाव’ से की थी. हालांकि उन्हें असली पहचान ‘कर्ज’, ‘अर्थ’, ‘बसेरा’ और ‘मान अभिमान’, मेहरबानियां, घर हो तो ऐसा, बुलंदी और कर्ज जैसी फिल्मों से मिली. राज किरण ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों मे काम किया है. वहीं, डिप्रेशन का शिकार होने के बाद राज किरण 1990 में अचानक लापता हो गए. सालों बाद खबर आई कि राजकिरण मुंबई के बायखुला मेंटल असायलम में हैं. वहीं, दिप्ति नवल ने खुलासा किया कि उन्होंने राज किरण को अमेरिका में टैक्सी चलाते देखा .
2.जैस्मिन धुन्ना
जैस्मिन धुन्ना (Bollywood Stars) ने साल 1988 में आई हॉरर फिल्म ‘वीराना’ में लीड रोल में नजर आई थी. फिल्म की हॉट अभिनेत्री बनने के बाद उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. हालांकि एक फिल्म करने के बाद ही जैस्मिन धुन्ना ने इंडस्ट्री को गुडबॉय कह दिया. एक्ट्रेस कहां गईं, क्या कर रही हैं, सालों बीत जाने के बाद भी किसी को मालूम नहीं हुआ है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्ट्रेस पर एक अंडरवर्ल्ड डॉन की नजर पड़ गई थी. इसी बात से डरकर उन्होंने हमेशा के लिए हिंदी सिनेमा को छोड़ दिया.
3. विशाल ठक्कर
फिल्म ‘चांदनी’ में विशाल ठक्कर (Bollywood Stars) ने तब्बू के बेटे का रोल प्ले किया था. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘टैंगों चार्ली’ और संजय दत्त स्टारर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ से मिली थी. लेकिन साल 2016 में वह अचानक गायब हो गए. गौरतलब है कि साल 2016 में विशाल अपनी मां से 500 रूपये लेकर फिल्म देखने के बहाने निकले थे. इसी रात उन्होंने अपनी फैमिली को दोस्तों संग पार्टी करने का संदेश भेजा था. लेकिन यह वहीं आखिरी रात थी, जिसके बाद विशाल अपने घर कभी नहीं लौटे. उनका परिवार और पुलिस भी ढूंढ-ढूंढकर थक गई. मगर आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिला.
