बॉलीवुड की इन जोड़ियों ने खाई है कभी भी साथ काम न करने की कसम

अजय देवगन – कंगना रनौत

बॉलीवुड की इन जोड़ियों ने खाई है कभी भी साथ काम न करने की कसम

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत के साथ कई एक्टर्स काम करने से कतराते हैं। लेकिन अजय देवगन चाहें तब भी वो कंगना के साथ जोड़ी नहीं जमा सकते। फिलहाल चार फिल्मों में साथ काम करने के दौरान कंगना और अजय देवगन की नज़दीकियों के किस्से भी सुर्खियां में रहने लगे थे। जिसके बाद काजोल ने अजय को कंगना के साथ काम ना करने का कड़े शब्दों में अल्टीमेटम दे दिया था। इसके बाद से दोनों ने साथ में काम नहीं किया है।

ऋतिक रोशन – करीना कपूर खान

बॉलीवुड की इन जोड़ियों ने खाई है कभी भी साथ काम न करने की कसम

करीना कपूर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन करीना ने कुछ दिन की शूटिंग के बाद ही यह फिल्म छोड़ दी । फिर ऋतिक ने करीना के साथ कभी काम ना करने की कसम खाई थी। फिलहाल फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में दोनों ने काम किया था। लेकिन उसके बाद दोनों पर्दे पर कभी साथ नहीं नजर नहीं आये।