This Actress Went Into Depression During The Shooting Of 'Heeramandi'

Heeramandi: मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सारीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) खूब सुर्खियां बटोर रही है। सीरीज का इस कदर नशा छाया है कि, हर कोई हीरामंडी देखने के बाद इस बारे में ही चर्चा कर रहा है। इस फेमस वेब सीरीज में कई मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन, एक्ट्रेसेस के लिए ये सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा है। इतना ही नहीं बल्कि शूटिंग के दौरान एक तवायफ तो डिप्रेशन भी झेल चुकी है। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कौन है वो अभिनेत्री जो सेट पर मानसिक तनाव का शिकार हो हुई…

Heeramandi की एक्ट्रेस हुई डिप्रेशन का शिकार

'हीरामंडी' की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन में चली गई थी ये तवायफ, बोलीं- 'बस फिल्म खत्म होने तक का..'

बता दें कि हाल ही में एनडीटीवी संग अपने एक इंटरव्यू में ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) की एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने खुलकर इस पर बात की। उन्होंने बताया कि कैंसर की वजह से उन्हें ‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन झेलना पड़ा था। अपने बारे में आगे बात करते हुए एक्ट्रेस बताती है कि, ‘मैं जानती हूं कि कैंसर की वजह से मेरी बॉडी और दिमाग पर काफी असर हुआ है और ये दोनों आपस में जुड़े हुए है।

डिप्रेशन की वजह से मूड हुआ खराब

 Heeramandi
Heeramandi

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए आगे बताया कि,  मैं आज भी कभी भी डिप्रेशन का शिकार हो जाती हूं। हीरामंडी (Heeramandi) के सेट पर भी मैंने इसे झेला। एक्ट्रेस ने कहा, डिप्रेशन की वजह से मेरा मूड भी बदलता रहता है और मैं बस एक ही बात सोच रही थी की जब शूटिंग खत्म होगी तो उसके बाद मैं अपनी सेहत का अच्छे से ध्यान रखूंगी।

रेखा ने की मनीषा कोइराला की तारीफ

 Heeramandi
Heeramandi

‘हीरामंडी’ (Heeramandi)  की मल्लिकाजान ने इस बातचीत में बताया कि वो बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा की फैन हैं। मनीषा (Manisha Koirala) से पहले रेखा को इस रोल के लिए ऑफर दिया गया था, इस बारे में खुद अदाकारा ने बताया था। मनीषा ने बताया कि, जैसे ही रेखा ने मुझे इस रोल में देखा तो उन्होंने मुझे तुंरत कॉल किया और कहा कि तुमने मल्लिकाजान का किरदार अच्छे से किया। आपने इस किरदार में जान फूंक दी। रेखा की तारीफ सुनकर मनीषा खुशी से झूम उठीं थी।

T20 World Cup 2024 करीब आते देख इस बल्लेबाज ने टीम को दिया धोखा, अचानक संन्यास का ऐलान कर बोर्ड को चौंकाया

रेखा की बहुत बड़ी फैन है मनीषा कोइराला

 Heeramandi
Heeramandi

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने आगे बताया की, उनकी आंखों में उस वक्त आंसू थे। रेखा के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर हीरामंडी (Heeramandi) की एक्ट्रेस खुद को रोने से नहीं रोक पाई। मनीषा ने रेखा के बारे में बात करते हुए बताया कि, वो देवी है उनका काम और उनकी आवाज बेहद शानदार है।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेखा अपने समय में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में टॉप पर थी। लोग आज भी उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं।

 

ये भी पढ़े : अगर वो कप्तानी छोड़ दें…..’ SRH से मिली शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल को कप्तानी से हटाने पर तुला LSG का टीम मैनेजमेंट

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...