अक्षय कुमार के लिए इस एक्ट्रेस ने उतारे थे अपने ही सवाल पर अपने कपड़े

बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने साल 2015 में अपनी फिल्म ‘हजारों ख्वाइशें ऐसी‘ से फिल्म की दुनिया में एंट्री ली थी. वैसे तो चित्रांगदा सिंह फिल्मों में कम ही दिखाई देती हैं लेकिन अक्षय कुमार के साथ काम करने के बाद वह काफी फेमस हुई थी. चित्रांगदा सिंह ज्यादातर बोल्ड सीन देने से पीछे रहती है. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ चित्रांगदा सिंह ने एक फिल्म में काम किया था, जिसमें उनके सीन को लेकर वह आज भी चर्चा में बनी रहती है. आइए जानते हैं कौन सा था ऐसा सीन जिसको लेकर चित्रांगदा आ जाती है सुर्खियों में

अक्षय कुमार के लिए इस एक्ट्रेस ने उतारे थे अपने ही सवाल पर अपने कपड़े

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चित्रांगदा का वीडियो

चित्रांगदा सिंह ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी कई बोल्ड सीन करने से मना कर दिए थे. चित्रांगदा ने वैसे तो कई बार इस तरह के सीन देने से मना किया. लेकिन उन्होंने अक्षय कुमार के साथ जिस फिल्म में काम किया था, उसमें उन्होंने बोल्ड सीन दिए थे. इन सींस की वजह से वह समय-समय पर सुर्खियों में भी आ जाती हैं. चित्रांगदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जाता है. यह वीडियो ज्यादा बोल्ड नहीं है लेकिन फिर भी आप विडियो को पूरा देखे बिना नजरें नहीं हटा पाएंगे.

चित्रांगदा का अक्षय कुमार के साथ ये वीडियो बोल्ड नहीं लेकिन इसमें काफी सस्पेंस जरूर है. इसी वजह से इस वीडियो को देखने के लिए हर कोई मजबूर हो जाता है और वीडियो को अंत तक देखता है.

अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ देशी ब्वाॅय में काम किया था, जिसमें दर्शकों ने दोनों की जोड़ी काफी पसंद की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और चित्रांगदा के एक सीन को बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. चित्रांगदा और अक्षय कुमार का यह वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर छाया रहता है.

 

अक्षय कुमार के लिए इस एक्ट्रेस ने उतारे थे अपने ही सवाल पर अपने कपड़े

 

अक्षय और चित्रांगदा का यह सीन हुआ काफी लोकप्रिय

दरअसल इस फिल्म के एक सीन में अक्षय कुमार सोफे में बैठकर कुछ पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, उसी दौरान अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह उनके सामने आ जाती हैं और उनको एक बात को लेकर चैलेंज करती हैं. चैलेंज करते हुए चित्रांगदा सिंह अक्षय कुमार से कहती है कि, मैं जितने भी सवाल तुमसे पूछूंगी उसका अगर सही-सही जवाब देते जाओगे, तो मैं उतने ही कपड़े उतारती जाऊंगी. चित्रांगदा के चैलेंज को सुनकर अक्षय कुमार उनके सवालों का जवाब देना शुरू कर देते हैं.

चित्रांगदा लगातार सवाल करती है और अक्षय कुमार जवाब देते हैं. सवाल जवाब के आखिरी में एक समय ऐसा जाता है जब चित्रांगदा के शरीर पर कुछ ही कपड़े दिखाई देते हैं. ऐसा मौका आने पर अभिनेत्री अपनी बात से पलट जाती है और वहां से बाहर चली जाती है. चित्रांगदा और अक्षय कुमार का वीडियो लोगों को खूब पसंद आया और आज भी सुर्खियों में बना रहता है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. दोनों की यह फिल्म काफी सुपरहिट भी हुई थी.

 

अक्षय कुमार के लिए इस एक्ट्रेस ने उतारे थे अपने ही सवाल पर अपने कपड़े

 

तलाक लेने के बाद अलग रहती हैं चित्रांगदा सिंह

अगर बात की जाए चित्रांगदा सिंह की पर्सनल लाइफ की तो इन दिनों बॉलीवुड से काफी दूर रहती है. चित्रांगदा कभी-कभी रियलिटी शो में जज के तौर पर भी दिखाई देती है. अभिनेत्री अपनी शादीशुदा जिंदगी से तलाक ले चुकी है और मुंबई में अलग रहती है.

अक्षय कुमार के लिए इस एक्ट्रेस ने उतारे थे अपने ही सवाल पर अपने कपड़े

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

हनीमून मनाने गई काजल अग्रवाल ने विदेश पहुंचते ही पहनी ऐसी ड्रेस |

भीख मांग कर करती थी गुजारा, कबाड़ी वाले ने शादी कर संवार दी जिंदगी |

कभी 900 रुपए सैलरी की थी नौकरी, आज हैं 100 करोड़ की कंपनी के मालिक |

बहुमत न होने के बाद भी सरकार बनाकर मुख्यमंत्री बन सकते हैं तेजस्वी यादव |

petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में मिली राहत, जानिए आज की कीमत |

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...