Vijay Deverakonda Aur Rashmika Mandanna Ki Networth Ke Baare Me Jaane
Vijay Deverakonda aur Rashmika Mandanna ki networth ke baare me jaane

Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna Net Worth: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना साउथ की बेस्ट स्क्रीन जोड़ियों में मशहूर हैं. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी है. लेकिन रील ही नहीं रियल में भी विजय और रश्मिका सालों से डेट कर रहे हैं. वहीं, अब दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली है . खबरों की माने तो कपल अगले साल फरवरी 2026 में शादी करने वाला है.

सगाई के बाद दोनों की नेटवर्थ सामने आई है. आइए तो जानते हैं विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना (Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna Net Worth) में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है?

विजय देवरकोंडा का डेब्यू?

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna Net Worth) ने साल 2011 में फिल्मों में डेब्यू किया. लेकिन उन्हें असली पहचान 2017 में रिलीज हुई फिल्म अर्जुन रेड्डी से मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. विजय ने अर्जुन रेड्डी के बाद कई हिट फिल्में दी. जिसमें डियर कॉमरेड, गीता गोविंदम जैसी हिट फिल्में शामिल है. रश्मिका के साथ उनकी केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई.

नेशनल क्रश ऑफ इंडिया 2020 फीमेल बनीं रश्मिका मंदाना, जानें इस एक्ट्रेस के बारे में दिलचस्प बातें

विजय देवरकोंडा की नेटवर्थ

सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार विजय (Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna Net Worth) की नेटवर्थ 50-70 करोड़ के बीच में हैं. एक्टर एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. हालांकि, ‘लाइगर’ के लिए उन्होंने 20-25 करोड़ रूपये फिस ली थी. 31 जुलाई 2025 में रिलीज हुई ‘किंगडम’ के लिए विजय ने 30 करोड़ लिए.

रितिका सजदेह की PR टीम में हैं ये 6 बॉलीवुड सितारे, विद्या बालन और विजय देवरकोंडा का नाम भी शामिल

रश्मिका मंदाना ने कब किया डेब्यू?

रश्मिका मंदाना (Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna Net Worth) ने साल 2016 में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म किरिक पार्टी थी. इसके बाद 2017 में उनकी दो फिल्म रिलीज हुई. लेकिन उनकी जोड़ी स्क्रीन पर सबसे ज्यादा विजय देवरकोंडा के साथ पसंद की गई। इन हिट फिल्मों के बाद अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा ने एक्ट्रेस को ग्लोबल स्टार बना दिया. बॉलीवुड में उनकी राह आसान हो गई  और उन्होंने छावा, अमिताभ बच्चन की ‘गुडबॉय’ में मुख्य भूमिका निभाई.

रश्मिका मंदाना से पहले परिणीति चोपड़ा को ऑफर हुई थी एनिमल!, एक्ट्रेस ने इस बड़ी वजह से फिल्म को दिया था ठुकरा

कितनी है रश्मिका की नेटवर्थ ?

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका (Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna Net Worth) की नेटवर्थ करीब 66 करोड़ है. एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस करीब 10 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वह बड़े ब्रांड एंडोर्स से भी मोटी रकम वसूल करती हैं.

Rashmika Mandannaऔर Vijay बनने वाले हैं दूल्हा-दुल्हन? इस दिन लेंगे दोनों सात फेरे…

कौन हैं दोनों में सबसे ज्यादा अमीर?

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना (Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna Net Worth) की नेटवर्थ की तुलना करें तो लगभग दोनों की बराबर है. लेकिन पिछले दो साल में विजय की नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है. उनकी फिल्मों से ज्यादा कमाई होती है. लिहाजा, एक्टर की नेटवर्थ एक्ट्रेस के मुकाबले ज्यादा है.

अगर हम इन दोनों कोम्बाइंड नेटवर्थ की बात करें तो, लगभग 200 करोड़ के आसपास हो सकती है. हालांकि, ये सिर्फ अनुमान है. सेलेब्रिटी नेटवर्थ को सार्वजनिक स्रोतों, रिपोर्ट्स और मीडिया लेखों के आधार पर आँका जाता है, जो सटीक नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें: रश्मिका से पहले इन हसीनाओं संग इश्क के पेच लड़ा चुके हैं विजय देवरकोंडा, एक के साथ तो गुपचुप तरीके से हो चुकी है शादी 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...