Rekha की गोद में बैठी यह बच्ची आज करती है लाखों दिलों पर राज, पिता भी हैं सुपरस्टार, मुश्किल है पहचानना
Rekha की गोद में बैठी यह बच्ची आज करती है लाखों दिलों पर राज, पिता भी हैं सुपरस्टार, मुश्किल है पहचानना

Rekha की गोद में बैठी यह बच्ची आज करती है लाखों दिलों पर राज, पिता भी हैं सुपरस्टार, मुश्किल है पहचानना

Bollywood: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha) की यह तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उनकी गोद में बैठी हुई बच्ची वर्तमान में बॉलीवुड (Bollywood) पर राज करती हैं और इनके लाखों फैंस हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस बच्ची के पिता भी एक ज़माने में सुपरस्टार रहे हैं। काफी लोग इस तस्वीर को पहचानने में असफल रहे हैं। आज हम आपको इस तस्वीर में रेखा की गोद में बैठी बच्ची के बारें में बताएंगे।

रेखा के जन्मदिन की इस तस्वीर में हैं अनन्या पांडे

Rekha की गोद में बैठी यह बच्ची आज करती है लाखों दिलों पर राज, पिता भी हैं सुपरस्टार, मुश्किल है पहचानना
Rekha की गोद में बैठी यह बच्ची आज करती है लाखों दिलों पर राज, पिता भी हैं सुपरस्टार, मुश्किल है पहचानना

हम इस तस्वीर की बात कर रहें हैं उसको अब तक काफी लोग पहचान नहीं पाएं होंगे और अब हम ये कौन हैं यहीं बताएंगे। अगर आप अब भी नहीं समझ सके तो बता दें कि हम चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बात कर रहे हैं। कुछ समय पहले खुद अनन्या पांडे ने ही यह प्यारी सी तस्वीर रेखा के जन्मदिन के खास अवसर पर अपलोड की थी।

अच्छी खासी है फैन फॉलोइंग

Rekha की गोद में बैठी यह बच्ची आज करती है लाखों दिलों पर राज, पिता भी हैं सुपरस्टार, मुश्किल है पहचानना
Rekha की गोद में बैठी यह बच्ची आज करती है लाखों दिलों पर राज, पिता भी हैं सुपरस्टार, मुश्किल है पहचानना

आपको बता दें कि अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए लगातार तस्वीरें या रील्स भी अपलोड करती हैं। केवल इंस्टाग्राम पर इस अभिनेत्री के कुल 24.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। अनन्या पांडे अब तक कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वो काफी क्यूट अभिनेत्री हैं और उनका प्यारा अंदाज लोगों को काफी पसंद आया हैं।

विजय देवरकोंडा के साथ आई थीं नजर

Rekha की गोद में बैठी यह बच्ची आज करती है लाखों दिलों पर राज, पिता भी हैं सुपरस्टार, मुश्किल है पहचानना
Rekha की गोद में बैठी यह बच्ची आज करती है लाखों दिलों पर राज, पिता भी हैं सुपरस्टार, मुश्किल है पहचानना

हाल ही में वह विजय देवरकोंडा के साथ लाईगर नामक फिल्म में नजर आई थीं। जो कि बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिर पड़ी थी। उससे पहले अनन्या पांडे स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2, पति पत्नी और वो, खाली पीली, गहराईयाँ इत्यादि जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कई बार अपनी एक्टिंग की वजह से अनन्या पांडे को ट्रॉल भी होना पड़ा है। एक कलाकार के रूप में वह अब तक कोई गहरा छाप दर्शकों पर छोड़ने में असफल रही हैं। देखना होगा कि अपनी आने वाली फिल्मों में वह इस क्षेत्र में कितना सुधार कर पाती हैं।

 

ये भी पढ़िये: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज

RCB के कार्तिक का रणजी ट्रॉफी में धमाल, आलोचकों की बोलती बंद करने के लिए कूट डाले 684 रन