Ravindra Jadeja के तूफान में उड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, पहले सेशन में घातक गेंदबाजी करते हुए बना डाला अनोखा रिकॉर्ड ∼
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इस मैच की शुरुआत में ही जडेजा ने यह हिंट अपने फैंस को दे दिया था कि वे इस मैच में बवाल काटने वाले हैं। उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाज घुटने टेके खड़े रह गए। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते टीम मात्र 113 रनों पर ही सिपट गई और भारत को 115 रनों का आसान सा लक्ष्य भी सौंप दिया है। जिसे भारत को 2 दिन और तकरीबन 2 सत्रों में प्राप्त करना होगा।
जडेजा ने बयान ये बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शानदार 7 विकेट लेकर नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। बता दें कि इस दौरान उन्होंने मात्र 42 रन ही दिए थे। इसी के साथ ये उनके टेस्ट करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन भी हो गया है। उन्होंने इससे पहले चैन्नई के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए थे, और 48 रन भी दिए थे।
लेकिन, उन्होंने इस बार वह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा भी उन्होंने इस मैच में कई बड़े कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। बता दें कि दिल्ली की पिच पर रविंद्र जडेजा की गेंद ऐसी नाची की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ‘तू चल मैं आया’ के कहावत को सही करते दिखाई दिए। जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम की जीत को भी सुनिश्चित कर दिया है।
तोड़ डाला कपिल देव का भी रिकॉर्ड
आपको बताते चलें कि दिल्ली टेस्ट मैच में 7 विकेट ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में लेकर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पूर्व महान दिग्गज कपिल देव के भी एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट में कुल 79 विकेट लिए हैं, वो भी मात्र 20 टेस्ट मैच खेलकर। अब रविंद्र जडेजा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 80 विकेट हो गए हैं। वहीं, इसके साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वह भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में भी सर चौथे नंबर पर पहुँच चुके हैं। उनसे ऊपर इस लिस्ट में कुंबले (111), अश्विन (103) और हरभजन सिंह (95) ही हैं।